मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र द्वारा वितरण अभियान आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रान्तों व कम्पनियों से लोगों ने सहायतार्थ शिक्षण एवं अन्य आवश्यक सामग्री दान की।

इसी के अंतर्गत, फ़रीदाबाद, हरियाणा में, बैंकऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक, श्री अजय पराशर व अन्य कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों हेतु अध्ययन टेबल प्रदान की। साथ ही श्री मंगतू राम, श्रीमती राजबाला और श्री देवी राम जी द्वारा विद्यार्थियों हेतु स्वेटर भी वितरित किये गए।
गुरुग्राम मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र में विद्यार्थियों को स्वेटर व जूते वितरित किये गए। लुधियाना, पंजाब स्थित मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र में श्रीमती पिंकी, श्रीमती रणजीत कौर एवं श्री इमरान खान द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए जिसमें कुल 85 विद्यार्थियों को लाभ मिला।

दिल्ली के पटेल नगर मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र में श्री. विजय कुमार ने अपना जन्मदिवस मंथन के विद्यार्थियों के साथ मनाया। इस सराहनीय पहल में विजय जी ने मंथन के विद्यार्थियों के साथ केक काटा व विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी के रूप में मंथन जैकेट दी।