Read in English

गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की प्रेरणा को लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के PEACE प्रोग्राम ने एल.एंड.टी कम्पनी में एक कॉरपोरेट कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘लेट्स योगा-फाई’ नामक इस आयोजन में कम्पनी के वरिष्ठ एवं युवा कर्मियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। 2.5 घंटे की इस वर्कशॉप की अध्यक्षता साध्वी तपेश्वरी भारती जी, साध्वी डॉ निधि भारती जी और साध्वी शैलासा भारती जी द्वारा की गई। प्रेरक वार्ता को लिए इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न आसन, प्राणायामों के साथ सात्विक भोजन की टिप्स दिए गए। साथ ही अगले सत्र में सारगर्भित गतिविधियों के द्वारा कार्यक्षेत्र-सम्बंधी मानसिक तनावों से जूझने हेतु वेदांतिक समाधान प्रदान किए गए। कॉरपोरेट आध्यात्म के विषय को लिए वर्कशॉप के आखिरी सत्र में मेडिटेशन के विज्ञान के साथ व्यावसायिक जीवन में पर्फेक्ट कोच की भूमिका पर गूढ प्रकाश डाला गया। आधुनिक समय में व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में सही तालमेल की कला सीखाने के लिए PEACE ऐसी वर्कशॉप का आयोजन करता है।

Larsen & Toubro (L&T) Applauded PEACE Program’s 4D Synergetic Approach To Beat Stress!

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox