Read in English

दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की दिव्य कृपा से, दिव्य ज्योति वेद मन्दिर ने भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079, 2 अप्रैल 2022 के शुभ अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के मुख्यालय पीतमपुरा, दिल्ली में श्री आशुतोषार्पणम् कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की वरिष्ठ प्रचारिका साध्वी भक्तिप्रिया भारती जी समेत अन्य प्रचारकों एवं दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के प्रतिनिधियों द्वारा दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के चरण कमलों में विधिवत पूजन के साथ आरंभ किया। तत्पश्चात इसी कार्यक्रम में सर्वप्रथम इस दिव्य audio-visual का विमोचन किया गया। सभी ने इस विशेष audio-visual को श्रवण कर जन कल्याण की प्रार्थना के साथ साधना की। रुद्रीपाठ का यह audio-visual इसलिए विशेष है क्योंकि यह रुद्रीपाठ ब्रह्मज्ञानी वेदपाठियों द्वारा शुद्ध उच्चारण सहित निष्काम व निःस्वार्थ भाव से किया गया है। इन विशुद्ध वैदिक मंत्रो का उच्चारण शिक्षाओं-प्रातिशाख्यों के नियमानुसार किया गया है।

Launch and Public Premier of Audio-Visual of Shukla Yajurvediya RudraAshtadhyayi

श्री आशुतोषार्पणम् के बाद, 3 अप्रैल 2022 को दिव्य ज्योति वेद मन्दिर ने दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में इस अति दिव्य audio-visual का सार्वजनिक रूप से प्रसारण किया।  इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारकों ने उपस्थित हो इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और वैदिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसार के लिए दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए नि:स्वार्थ प्रयासों की सराहना की।

अंत में शुक्ल-यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी के इस ऑडियो-विजुअल को DJJS यूट्यूब चैनल @djjsworld पर विश्वव्यापी रिलीज की घोषणा की गई।

Launch and Public Premier of Audio-Visual of Shukla Yajurvediya RudraAshtadhyayi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox