Read in English

मंथन के लुधियाना, पंजाब स्थित गोपाल नगर सम्पूर्ण विकास केंद्र पर 17 दिसम्बर को Axis bank-Splash के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अर्तंनिहित क्षमताओं की पहचान कर उनके सृजनात्मकता का नव विस्तार करना था । इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण था । इस सत्र में बच्चों ने पर्यावरण आधारित विविध  चित्रकारी की । इन चित्रों के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण की समस्या व संरक्षण के उपायों को भी चित्रित किया ।

Manthanites showcase their talent in drawing competition organized by Axis bank in Gopal Nagar, Ludhiana, Punjab

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Axis Bank के प्रतिनिधि Mr. Gurusharan Singh तथा Ms. Raman Shukla उपस्थित थे । इन अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना की तथा उन्हें अपनी प्रतिभाओं को उन्नत करने के लिए अभिप्रेरित भी किया । इन्होनें इस प्रतियोगिता के विजेता को उपहार स्वरूप उन्हें परिवार सहित Dubai यात्रा का सुंदर अवसर प्रदान किया। तदनन्तर अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया । इस सत्र में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक स्वामी प्रकाशानंद जीसाध्वी रजनी भारती जी भी मौजूद थे । इन्होनें अतिथियों को बच्चों की उपलब्धियों के विषय में बताया तथा बताया कि किस तरह मंथन प्रकल्प इन बच्चों के सम्पूर्ण विकास में संलग्न है । यह सत्र लगभग 2 घंटे चला । बच्चों ने इस सत्र का भरपूर आनंद उठाया । इस सत्र में कुल 30 बच्चे  लाभान्वित हुए ।

इसके लिए हम पूजनीय गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी को नमन करते हैं जिनकी कृपा से यह सत्र सफल हो पाया ।

Manthanites showcase their talent in drawing competition organized by Axis bank in Gopal Nagar, Ludhiana, Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox