Read in English

आज की जटिल जीवनशैली व खानपान की बदलती आदतों के कारण स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना एक ज़रुरत बन गया हैI जितनी तेजी से विज्ञान ने तरक्की कर हमें सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं उतनी ही तेजी से तरह-तरह की बीमारियों ने शरीर में घर बनाया हैI किसी भी रोग के प्रारंभिक काल में इलाज कराने से कम खर्च में निरोग होने की पूरी संभावना रहती है इसलिए मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र समय-समय पर निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता रहता हैI और इसी श्रृंखला में मंथन ने अपने सभी केन्द्रों में सामान्य, नेत्र एवं दन्त जांच करायीI Dr. Madhu (BDS, LKO, MIDA Senior cosmetic surgeon, Indian Dental Association, West Delhi), Dr. Jyoti (BDS, MDS, Endodontist, PGH hospital, Vikas Nagar, Delhi), Dr. Raina ( On panel Air India, BHEL, NGI, STC, IDA, West Delhi), Dr. Amogh Tanwar (PHD, MDS, BDS, FIO, FAGE, MAIO, Clinic Amogh Dental World, IDA, West Delhi), Dr. Amit Kumar Mittal (BDS, FAGE, Implant specialist, Ex Dental Surgeon PGI, Mittal Dental clinic, OCI recommended and approved by the Government of India, Ambala, Haryana), Dr. N.C. Pal (General and Eye, B.Sc, B.A.M.S, F.D.O.A, associated with vision care centre Rohini and Mission Diabetes Free India, Pune (MH) जी ने अपनी सेवा प्रदान कीI जांच शिविर में बच्चों में कुछ सामान्य बीमारियाँ पाई गई जैसे कुपोषण, लीवर, पेट एवं दांत सम्बन्धी समस्याएँ आदि I सभी डॉक्टरों ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें स्वच्छ रहने के बहुत ही सरल एवं कारगर उपाए बतायेI कुछ केन्द्रों पर बच्चों को सही ढंग से दांतों की सफाई करने का तरीका भी सिखाया गया और साथ ही उन्हें मुफ़्त टूथपेस्ट व ब्रुश वितरित किये गयेI मंथन की किचलू नगर, लुधियाना, पंजाब शाखा में बच्चों को दवायें भी वितरित की गयी।

Medical camps organized @Manthan-SVKs to ensure good health of children

इन चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य सिर्फ इलाज ही नहीं रोगों से बचाव के लिए नियमित चैकअप कराने के बारे में बच्चों को जागरूक करना भी है ताकि, समय रहते उनका बेहतर उपचार हो सके और वे स्वस्थ जीवन जी सकें। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की द्वारा डॉक्टरों को उनके बहुमूल्य समय एवं अपने सुझाव देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट करता हैI

Medical camps organized @Manthan-SVKs to ensure good health of children

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox