Read in English

‘शौर्य योग’ की श्रृंखला में एक और अध्याय जोड़ते हुए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने अपने कॉर्पोरेट वर्कशॉप PEACE प्रोग्राम के तहत बीएसएफ जवानों लिए एक योग कार्यशाला का आयोजन किया। PEACE के प्रतिनिधियों- साध्वी तपेश्वरी भारती जी, साध्वी डॉ निधि भारती जी, साध्वी रुचिका भारती और साध्वी मणिमाला भारती जी ने उक्त आयोजन की अध्यक्षता की। प्रेरक वार्ता एवं सारगर्भित गतिविधियों को लिए इस कार्यशाला ने लगभग 150 जवानों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर प्रैक्टिकल समाधान प्रदान किए।

‘PEACE for BSF Soldiers’ Unraveled the Deeper Meaning of Yoga at Chhawla Camp | #YogaDay2019

गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में जवानों को विभिन्न स्फूर्तिदायक आसनों और प्राणायामों में प्रशिक्षित किया गया। मनोवैज्ञानिक योग के विषय को लिए अगले सत्र में प्रतिभागियों को मन की शिथिलताओं से ऊपर उठने के लिए प्रेरित किया गया। मेटाफिजिकल सत्र में आज्ञा-चक्र की सक्रियता एवं पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में ब्रह्म ज्ञान की भूमिका को प्रकाशित किया गया। साथ ही अंतिम शेसन मे उन सभी जवानों ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की संगीत-मंडली द्वारा देशभक्ति के तरानों का भी आनंद उठाया।

‘PEACE for BSF Soldiers’ Unraveled the Deeper Meaning of Yoga at Chhawla Camp | #YogaDay2019

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox