दिल्ली NCR के जाने माने युवा संगठन SAM, जिसके प्रेरणा स्त्रोत सर्व श्री आशुतोष महाराज जी हैं, ने गुरुवार शाम 26 अक्टूबर 2023, को रोहतक शहर के ओल्ड ITI सर्कुलर रोड, राम लीला ग्राउंड, में युवा कार्यक्रम 'हम में है हीरो' आयोजित करके शहर के युवाओं में फिर से नया जोश भर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए SAM के 110 निस्वार्थ कलाकारों ने संगीत, नृत्य नाटिका, कॉमेडी और प्रेरणादायक संभाषण के माध्यम से युवा पीढ़ी को उनकी असीम क्षमताओं से अवगत कराया|
कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया जिसके मुख्य अतिथि थे, श्री सुरेंद्र जैन, निदेशक सिंगला फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री जम्बू जैन, प्रबंध निदेशक, क्लाउड 9, श्री राजेश जैन, एम.डी, एल.पी.एस बोसार्ड, मुख्य संरक्षक श्री राम लीला उत्सव समिति, श्री सुभाष तायल, अध्यक्ष श्री राम लीला उत्सव समिति और दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के अध्यक्ष, स्वामी आदित्यानंद जी| कार्यक्रम के दौरान सभी ने SAM के निस्वार्थ स्वयंसेवकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की|

साध्वी डॉ. शिवानी भारती जी, निदेशक SAM एवं साध्वी रुचि भारती जी भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे| साध्वी डॉ. शिवानी भारती जी ने कहा, “युवाओं में अपार साहस और क्षमता होती है लेकिन जब यही युवा अपने लक्ष्य से भटक जाता है तो समाज के लिए विनाश का कारण बन जाता है। आज युवाओं की इसी दुर्दशा को देखते हुए SAM उन पर काम कर रहा है। SAM ने इन युवाओं के अंदर वो आध्यात्मिक क्रांति छेड़ी है, जिसने इनकी दशा व दिशा दोनों बदल कर रख दी है। ये वो युवा हैं जो स्वयं बदलकर आज समाज को बदलने निकले हैं।”
इस कार्यक्रम में SAM के इन-हाउस फ्यूजन बैंड, इटरनल ब्लिस, परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप, इटरनल स्प्लेंडर, विजय चौधरी की एक स्टैंड-अप कॉमेडी और अंतर्राष्ट्रीय मूनवॉक कलाकार, श्रेय खन्ना ने दर्शकों का मन मोह लिया, व युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया और साथ ही प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान साध्वी तपेश्वरी भारती जी, प्रवक्ता DJJS, ने भी युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमताओं से रु-ब-रु करवाया और बताया कि ये मात्र आत्म-साक्षात्कार द्वारा ही संभव है|
मीडिया ने भी इस कार्यक्रम 'हम में है हीरो' की खूब सराहना की और प्रेस मीडिया ने भी इसे व्यापक रूप से कवर किया|