Read in English

ग्रेटर नोएडा, 28 सितम्बर 2025- इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण में, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) की युवा सशक्तिकरण मुहीम SAM द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। जहां एक ओर कार्यक्रम का मुख्य केंद्र वाणिज्य और उद्योग था, वहीं SAM की प्रस्तुति ने यह सशक्त संदेश दिया कि कैसे संस्कृति व युवाशक्ति किसी प्रदर्शनी का अनमोल हिस्सा बन सकते हैं।

SAM @ UPITS 2025: Where Culture Comes Alive

कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जामय संगीत के साथ हुई — SAM के इन-हाउस फ्यूजन बैंड “इटर्नल ब्लिस” ने अपने जोशपूर्ण बीट्स और आत्मा को छू लेने वाले सुरों से वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद SAM के परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप “इटर्नल स्प्लेंडर” ने एक मनमोहक बैले प्रस्तुत किया, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की वीरता और बलिदान को मंच पर सजीव कर दिया। मंगल पांडे की अदम्य भावना का मंचन इतना प्रभावशाली था कि ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा|

कार्यक्रम में SAM की समन्वयक एवं निर्देशक साध्वी डॉ. शिवानी भारती जी और साध्वी रुचि भारती जी ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथियों में शामिल थे — श्री अतुल द्विवेदी, निदेशक, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग; श्रीमती योगिता कपिल, प्रिंसिपल जी.डी गोयंका, गाज़ियाबाद; डॉ. रिपु दमन गौर, डीन, लॉयड बिजनेस स्कूल; श्री बृजेश श्रीवास्तव, सह-संस्थापक, मेडिवेज हेल्थ फाउंडेशन एवं प्रमुख समाजसेवी; श्रीमती अर्चना गुप्ता, महासचिव, महामना मालवीय मिशन; श्री गौरव नंद, संस्थापक, IERS; श्री अतुल मंगल, चेयरमैन, मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस; स्वामी नरेंद्रानंद जी, राष्ट्रीय सचिव, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान; और स्वामी नरेशानंद जी, प्राचार्य प्रवक्ता, डी.जे.जे.एस।

SAM @ UPITS 2025: Where Culture Comes Alive

कार्यक्रम में युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गलगोटिया विश्वविद्यालय, बेनेट विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जीएनआईटी, एमआईएमटी, जीएल बजाज, रामा कानपुर विश्वविद्यालय, इननोवेटिव विश्वविद्यालय, एक्युरेट इंस्टीट्यूट, केसीसी इंस्टीट्यूट, लॉयड इंस्टीट्यूट और एमजी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख संस्थानों के छात्रों की उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि संस्कृति से जुड़ाव ही सशक्त और प्रेरित पीढ़ी की पहचान है।

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार और एक्सपो आयोजकों ने प्रिंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से सराहा। आयोजकों ने SAM टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की|

कार्यक्रम के समापन पर एक भाव स्पष्ट रूप से गूंजा — “SAM का यह सांस्कृतिक प्रदर्शन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि गर्व, जुनून और भारतीयता के जागरण का प्रतीक था।” जब गहरी सांस्कृतिक जड़ें युवा ऊर्जा से मिलती हैं, तो कोई भी व्यापारिक मंच प्रेरणा और एकता के उत्सव में बदल जाता है।

यही है SAM — संस्कृति के प्रति समर्पण, युवाओं की ऊर्जा, और हर प्रस्तुति में झलकता भारत का स्वाभिमान।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox