Read in English

जीवन का मूल्य उसकी अवधि में नहीं है, बल्कि इस बात में है कि आप किस प्रकार जीवन में दूसरों की मदद करते हुए अपने जीवन के उद्देश्य को सफल करते है I दान करना मानव एकजुटता का संकेत है। इसी मानवता की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मंथन - संपूर्ण विकास केंद्र कई वर्षों से देश के अभावग्रस्त बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन को ज्ञान से आलोकित कर रहा है और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है I मंथन के केन्द्रों में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनकी विभिन्न आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाता है। इन्ही आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु 16 अक्टूबर 2019 को मंथन के पंजाब स्थित न्यू किचलू नगर केंद्र में MISSION SMILE” संस्थान द्वारा जूते वितरित किये गए, जिससे 70 छात्र लाभान्वित हुए। इस दौरान अतिथि के रूप में “MISSION SMILE” संस्थान से Mrs. Sonia Chhabra Ji, President of Mission Smile, Mrs. Rashmi, Members Of Mission Smile, Mrs. Vijay Sharma, Mrs. Aneet, Mrs. Inderjeet Kaur, Mrs. Reema Arora, Mrs. Amanjeet, Mrs. Anu Kalia , Mrs. Satinder, Mrs. Rama Shoree , president of Victory Ladies club उपस्थित थे। इस अवसर पर DJJS की प्रचारक शिष्याएं साध्वी नीरजा भारती जी और साध्वी रजनी भारती जी भी उपस्थित थीं।

Shoes distribution drive held @Manthan SVK, New Kitchlu Nagar by Mission Smile

भजनों और कविताओं के मधुर गायन से मंथन के छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया। साध्वी जी ने एक प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से वहां उपस्थित सभी लोगों को मंथन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मंथन बच्चों को न केवल सामाजिक रूप से सशक्त कर रहा है अपितु उन्हें अध्यात्म से जोड़ कर आंतरिक स्थिरता प्राप्त करने में भी प्रयासरत है। अपने प्रेरणादायक विचारों को विराम देते हुए उन्होंने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने छात्रों को इतने अनमोल उपहार से गौरान्वित किया। अतिथियों ने मंथन - सम्पूर्ण विकास केंद्र के इस अति-विशिष्ट योगदान की सराहना करते हुए भावी समय में अन्य सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

Shoes distribution drive held @Manthan SVK, New Kitchlu Nagar by Mission Smile

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox