Read in English

जीवन में विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों को पूर्ण करते हुए व्यक्ति को कई प्रकार की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है ऐसे में उत्तम मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता होती है। छात्र जीवन भी चुनौतियों, परीक्षाओं एवं अवसरों से परिपूर्ण होता है ऐसे में यह अति आवश्यक है कि छात्रों का समय-समय पर उत्तम विचारों के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाये जिससे लाभ लेकर छात्र अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ सके एवं एक सकारात्मक सोच को अपने जीवन में लागू कर सके। छात्रों का आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्तर पर पथ प्रदर्शन करने एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन देने हेतु मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा समय- समय पर "नींव- Virtual Alumni Workshop" का आयोजन किया जाता है l

Virtual Alumni Workshop |नींव- Nurturing Strong Future | Career Counselling | 7th May, 2022 | Manthan SVK, DJJS

इसी श्रृंखला में 7 मई 2022 को छात्रों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “Career Counselling”। इस कार्यशाला में 57 छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l कार्यशाला का संचालन फ्रेंच और अंग्रेजी भाषा की शिक्षिका Mrs. Shireen Moghe जी ने किया।

Shireen Moghe जी ने वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया तथा कक्षा (10 वीं / 12 वीं) के बाद उपलब्ध सभी करियर के विकल्पों को विस्तारपूर्वक बताया l उन्होंने छात्रों को एक स्ट्रीम और उसके आकर्षक करियर विकल्पों को चुनने के मानदंडों पर भी निर्देशित किया गया था। प्रश्न और उत्तर सत्रों के माध्यम से बच्चों को यह समझने में सहायता मिली कि उन्हें अपने करियर का चुनाव अपनी क्षमता और रुचियों के अनुसार ही करना चाहिए।

Virtual Alumni Workshop |नींव- Nurturing Strong Future | Career Counselling | 7th May, 2022 | Manthan SVK, DJJS

कार्यशाला के समापन पर मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र की संयोजिका साध्वी दीपा भारती जी ने Mrs. Shireen Moghe जी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मंथन के छात्रों और शिक्षकों को एक व्यावहारिक कार्यशाला के साथ जोड़ा।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox