Read in English

मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का एक सामाजिक प्रकल्प है जो देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए देश के अभावग्रस्त बच्चों को निशुल्क मूल्याधारित शिक्षा प्रदान कर उनके संपूर्ण विकास हेतु कई वर्षों से प्रयासरत है I इसी प्रयास के अंतर्गत मंथन ने मार्च महीने में अपनी सभी शाखाओं पर अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जिसमें वार्षिक परीक्षा परिणाम का वितरण किया गया जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक व बौद्धिक प्रगति के बारे में अवगत करवाया गया I

Annual results announced @ Manthan-SVK with distribution of appreciation awards

इस बैठक में, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारकों ने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड वितरित किए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कुछ परामर्श दिया जिससे वे बच्चों को घर में भी अच्छी शिक्षा का वातावरण दे सके जैसे बच्चों को ख़ुद से बैठाकर पढ़ने का समय देना, पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना, बच्चों को खेल के लिए पर्याप्त समय देना, बच्चों को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करना आदि विकास के तरीकों  पर भी चर्चा की। साथ ही, प्रचारकों ने केंद्र के सभी टॉपर छात्रों को उपहार वितरित किए। ये उपहार न केवल टॉपर छात्रों को अपनी प्रगति बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि अन्य छात्रों को भी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। छात्रों ने शिक्षकों और प्रचारकों द्वारा दी गई टिप्पणियों की सराहना की और अपने कमजोर बिंदुओं पर बेहतर काम करने का वादा किया।

अंत में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक व संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी को नमन अर्पित करते हुए बैठक का समापन किया गया I

Annual results announced @ Manthan-SVK with distribution of appreciation awards

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox