Read in English

बंदी सुधार व पुनर्वास कार्यक्रम- अंतरक्रांति को The Embassy of United States of America ने आमंत्रित किया| इसे स्वीकार करते हुए 10 दिसम्बर को Embassy द्वारा अपने परिसर में ही मनाए जा रहे क्रिसमस उत्सव में अंतरक्रांति शामिल हुआ| यह उत्सव विशेष तौर पर embassy के स्टाफ व उनके परिवार वालों के लिए था| चाणक्यपुरी, दिल्ली में आयोजित इस विशेष उत्सव में अंतरक्रांति ने एक kiosk लगाया जिसमें कैदियों द्वारा बनाये गए विभिन्न सामानों से सभी को परिचित करवाया गया| सभी लोगों ने इन उत्पादों को काफी पसंद करते हुए हाथों-हाथ लिया| साथ ही संस्थान के कैदी सुधार व पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी भूरि- भूरि प्रशंसा की| अंत में Embassy  द्वारा अंतरक्रांति से भविष्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार सम्मिलित होने की गुजारिश की गयी| 15  दिसम्बर को तिहाड़ जेल के नयी दिल्ली स्थित Prisoner Headquarters  में एक प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया गया| “Use of Creativity as a Tool for Reformation”  नामक इस कार्यशाला में जेल अधिकारी सृजनात्मकता की शक्ति से रु-ब-रु हुए| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैदियों को मानसिक स्थिरता तथा आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने में Creative Arts को माध्यम बनाना रहा| सृजनात्मकता हर घटना व वस्तु को अलग तरीके से देखने का नया नज़रिया प्रदान करती है| इसी सोच को अमली जामा पहनाते हुए समय-समय पर कैदी बंधुओं के जीवन में परिवर्तन के नवीन प्रयास किए जाते हैं | इसी प्रयास के तहत दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की  प्रतिनिधि सुश्री ज्योति जैन और सुश्री सोनिया चौधरी ने विभिन्न गतिविधियों, brainteasers, खेलों, discussion आदि के माध्यम से रोचक व शिक्षाप्रद सत्र रखे| कारागार में सकारात्मकता व कैदियों में नयी ऊर्जा व सोच को जगाती इस कार्यशाला में 15 अधिकारी सम्मिलित हुए| शामिल अधिकारियों ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सहभागी बनने की इच्छा जताते हुए कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण दिया|

Antarkranti joined hands with U.S Embassy, New Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox