Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में 3 से 9 अगस्त तक रामलीला ग्राउंड, अफज़ल गढ़, बिजनौर, उतरप्रदेश में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया| श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवताचार्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने श्रीमद्भागवत महापुराण के बहुत से पहलुओं को उपस्थित भक्त समाज के आगे प्रस्तुत किया| साध्वी जी के ओजस्वी विचारों को सुन गणमान्य अतिथि खासा प्रभावित नज़र आए| समाज में उभरने वाली बहुत से मुद्दों को उठाते हुए साध्वी जी ने कहा कि चाहे समस्या कोई भी क्यों न हो, किसी भी स्तर की क्यों न या फिर किसी भी वर्ग से सम्बन्धित क्यों न हो| हर समस्या का समाधान आत्मिक स्तर पर उतरकर ही पाया जा सकता है| जब तक इंसान आत्मा से नहीं जुड़ता, तब तक वह सही-गलत, अच्छे-बुरे का भेद नहीं समझ पाता| जहाँ मन इंसान को उलझाने का काम करता है वहीं आत्मा हमेशा उसे सही दिशा-निर्देश देकर सत्यता से जोड़े रखती है| इसलिए यह परम आवश्यक है कि आज का हर मानव सिर्फ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक स्तर पर ही जागरूक न रहे बल्कि आत्मिक स्तर पर भी जागरूक हो| शास्त्र-ग्रन्थों में इसके लिए ब्रह्मज्ञान की आध्यात्मिक व परम वैज्ञानिक तकनीक का वर्णन मिलता है| जिसे समय के पूर्ण सतगुरु द्वारा पाया जा सकता है| साध्वी जी के ऐसे प्रेरणादायक विचारों को सुनकर बड़ी संख्या में लोगों ने ब्रह्मज्ञान की दीक्षा को भी पाया| संस्थान की ओर से  समाज उत्थान के लिए चलाए जा रहे प्रकल्पों के प्रति भी लोगों में काफी रुझान देखा गया|

Bhagwat Katha Spreading the Message of Know Thyself at Bijnor, Uttar Pradesh

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox