Read in English

समाज में तेज़ी से बढ़ती नशे की समस्या व प्रतिदिन बढ़ती नशे की लत के विरुद्ध Global Fund regional grant, India HIV/AIDS us vU; lk¡>snkjksa UNOICT, WHO, UNAIDS, URI, NACO स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के गठबंधन से एक-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम में संस्थान के प्रतिनिधियों को ‘From Dialogue to Actions: The Interfaith approach’ विषय पर अपने विचार साँझे करने हेतु मुख्य दल के रूप में आमंत्रित किया गया।

DJJS at ‘HARM REDUCTION ADVOCACY IN ASIA’ Summit

इस सम्मेलन का आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली स्थित United Nations, 55 Lodi Estate में किया गया। इसमें व्यापक स्वास्थ्य व प्रयोग की गई दवाओं की प्रतिक्रिया पर आधारित अधिकारों को विकसित करने हेतु विश्वसनीय संस्थाओं के परामर्श प्राप्त करने का प्रयास किया गया।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में साध्वी तपेश्वरी भारती जी और साध्वी निधि भारती जी ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने संस्थान के नशा उन्मूलन कार्यक्रम- बोध द्वारा ज़मीनी स्तर किए गए कार्यों की वास्तविकता व अचम्भित कर देने वाले तथ्यों को प्रस्तुत किया। बोध प्रकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों की अवधारणा से अवगत हो वहाँ उपस्थित उच्च पदाधिकारियों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

DJJS at ‘HARM REDUCTION ADVOCACY IN ASIA’ Summit

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox