Read in English

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान भी सम्मिलित हुआ| Indian Cultural Centre, Consulate General of India, सिडनी ने Incredible India, City of Adelaide, Indian Australian Association of South Australia(Inc.) और दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया| हाल ही में आयोजित इस कार्यक्रम को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के टाउन हॉल में मनाया गया| संस्थान की तरफ से साध्वी दीपिका भारती जी व साध्वी अम्बुजा भारती जी इस कार्यक्रम में शामिल हुए| यहाँ सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की इन दोनों साध्वी शिष्याओं का सम्मान किया गया| साथ ही संस्थान द्वारा समाधि पर प्रकाशित विशेष पुस्तक- ‘समाधि-ना अर्ध विराम ना पूर्ण विराम’ का भी लोकार्पण किया गया| इस अवसर पर अनेक गणमान्य व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति दर्ज की गयी| Indian Australian Association of South Australia के Consulate General श्री MC,B. Vanlalavawna, एडिलेड के महापौर लॉर्ड CG, माननीय मार्टिन हेस, पूर्व क्रिकेटर, फिलिप्स - श्री वेन बेंटले और ICC के निदेशक श्री आर. बी. करजी इनमें से प्रमुख रहे| योग की सनातन पद्धति के साथ-साथ समाधि के विशिष्ट विज्ञान को भी समझाया गया| अपने विचारों से साध्वी जी ने बताया कि अध्यात्म व योग की सर्वोच्च अवस्था समाधि को भारत के कई महापुरुषों ने धारण किया| भारतीय ग्रंथों में भी इस परम अवस्था व इन महापुरुषों का विस्तृत उल्लेख मिलता है| आज के आधुनिक जनमानस को इस प्राचीन और विशेष विज्ञान से परिचित करवाने हेतु पुस्तक को प्रकाशित किया गया है| इसमें चिकित्सा विज्ञान, शास्त्र ग्रंथों के मन्त्र व घटनाएँ, आधुनिक युग के प्रयोगों को संगृहित किया गया है|

DJJS Australia along with Cr Angela Owen and High Commission of India organized IDY 2017 in Brisbane, Australia

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox