प्रस्तुत है, इस विकट कोविड काल में मानव के आध्यात्मिक उत्थान व विश्व में नवीन ऊर्जा का स्पंदन करने हेतु आयोजित संस्थान की विशेष डिजिटल श्रीमद् भागवत् कथा के तृतीय दिवस के फोटो हाईलाइट्स।

दिव्यधाम आश्रम, दिल्ली से प्रसारित श्रीमद् भागवत् कथा के तीसरे दिन, प्रख्यात भागवताचार्या साध्वी आस्था भारती जी ने धर्म के विषय में प्रचलित अवधारणाओं को तोड़ते हुए बताया कि मानव के लिए धर्मयुक्त जीवन ही श्रेष्ठ जीवन जीने का एकमात्र तरीका है। दिन का मुख्य आकर्षण बना भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्म के अवसर पर 'नंदोत्सव' का मनोहर संगीतमय उत्सव, जिसने कथा से वर्चुअली जुड़े भक्तों के घरों में सकारात्मकता और दिव्यता का संचार किया।
डीजेजेएस के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें- http://www.youtube.com/djjsworld

और घंटी के चिन्ह को दबाना न भूलें।