Read in English

प्रस्तुत हैं, दिव्यधाम आश्रम, दिल्ली से प्रसारित डिजिटल श्रीमद् भागवत् कथा (जुलाई 10-16, 2021) के चौथे दिन की पोस्ट-प्रोग्राम हाईलाइट्स।

#DJJSKatha | Day 4 | Lessons imbued in Shri Krishnas Childhood Lilas Revealed in Digital Bhagwat Katha

कथा के चौथे दिन, विश्व विख्यात भागवताचार्या साध्वी आस्था भारती जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं में निहित सामाजिक एवं आध्यात्मिक शिक्षाओं को उजागर किया। साथ ही, साध्वी जी ने द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा बताई गई भारतीय गौ की महिमा का उद्घाटन किया और भारतीय गायों की नस्ल सुधार और संरक्षण की दिशा में कार्यरत डीजेजेएस की कामधेनु परियोजना के निरंतर प्रयासों को भी सामने रखा। गोवर्धन पूजा के मधुर संगीतमयी उत्सव में विश्व भर से भक्तजन वर्चुअली सम्मिलित हुए।

इस विकट कोविड काल में मानव के आध्यात्मिक उत्थान व विश्व में नवीन ऊर्जा का स्पंदन करने हेतु डीजेजेएस डिजिटल कथा महोत्सव, संस्थान की एक अद्वितीय पहल है।

#DJJSKatha | Day 4 | Lessons imbued in Shri Krishnas Childhood Lilas Revealed in Digital Bhagwat Katha

डीजेजेएस के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें- http://www.youtube.com/djjsworld और घंटी के चिन्ह को दबाना न भूलें।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox