Read in English

प्रस्तुत है, दिव्यधाम आश्रम, दिल्ली से प्रसारित, डिजिटल श्रीमद् भागवत् कथा के षष्ठम् दिवस [15 जुलाई 2021] की पोस्ट-प्रोग्राम हाइलाइट्स।

#DJJSKatha | Day 6 | Devi Rukmini-Shri Krishna Vivah Utsav: Symbolic of Divine Union of Soul & Spirit | Digital Bhagwat Katha

कथा के षष्ठम् दिवस, देश-विदेश से असंख्य कृष्ण भक्त देवी रुक्मिणी व भगवान श्री कृष्ण के दिव्य संगीतमय विवाह उत्सव में वर्चुअली सम्मिलित हुए। इस विवाह उत्सव को दिव्य गुरु की कृपा से अंतर्घट में संपन्न होने वाले आत्मा और परमात्मा के दिव्य मिलन का प्रतीक बताते हुए, प्रख्यात भागवताचार्या साध्वी आस्था भारती जी ने कृष्ण अनुरागियों को एक पूर्ण ब्रह्मनिष्ठ सतगुरू की शरण में जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, देवी रुक्मिणी को एक आदर्श सशक्त नारी के रूप में दर्शाते हुए, साध्वी जी ने नवयुग के निर्माण में नारी की अभूतपूर्व भूमिका का वर्णन, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की दिव्य संकल्पना व वचनों के माध्यम से किया। 

इस विकट कोविड काल में मानव के आध्यात्मिक उत्थान व विश्व में नवीन ऊर्जा का स्पंदन करने हेतु डीजेजेएस डिजिटल कथा महोत्सव, संस्थान की एक अद्वितीय पहल है।

#DJJSKatha | Day 6 | Devi Rukmini-Shri Krishna Vivah Utsav: Symbolic of Divine Union of Soul & Spirit | Digital Bhagwat Katha

डीजेजेएस के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें - http://www.youtube.com/djjsworld और घंटी के चिन्ह को दबाना न भूलें।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox