Read in English

प्रस्तुत है, इस विकट कोविड काल में मानव के आध्यात्मिक उत्थान व विश्व में नवीन ऊर्जा का स्पंदन करने हेतु आयोजित संस्थान की विशेष डिजिटल श्रीमद् भागवत् कथा के सप्तम् दिवस [July 16, 2021] की फोटो हाईलाइट्स।

#DJJSKatha | Day 7 | God Realisation - The Ultimate Way to Break Free from the Vicious Cycle of Wanting More | Digital Bhagwat Katha

सप्त-दिवसीय डिजिटल श्रीमद् भागवत् कथा के समापन दिवस पर, साध्वी आस्था भारती जी द्वारा श्रीकृष्ण-सुदामा मैत्री की प्रेरणादायी गाथा एवं भाव-विभोर कर देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के स्वधाम-गमन प्रसंग को प्रस्तुत किया गया। श्रीमद् भागवत् महापुराण में निहित आध्यात्मिक शिक्षाओं को सार-संक्षेप रखते हुए, साध्वी जी ने तृतीय नेत्र के उन्मीलन द्वारा ईश्वर साक्षात्कार पर बल दिया। क्योंकि, आनंद के आदि स्रोत से जुड़ने के बाद ही मानव कभी न खत्म होने वाली इच्छाओं के दुष्चक्र से मुक्त हो सकता है। भव्य कथा कार्यक्रम का समापन करते हुए, यजमानों ने कथा व्यास और भागवत् महापुराण पूजन समारोह में वर्चुअली भाग लिया और उसके उपरांत, अंतिम दिवस की मंगल आरती की।

डीजेजेएस के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें- http://www.youtube.com/djjsworld और घंटी के चिन्ह को दबाना न भूलें।

#DJJSKatha | Day 7 | God Realisation - The Ultimate Way to Break Free from the Vicious Cycle of Wanting More | Digital Bhagwat Katha

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox