Read in English

बोध के अंतर्गत कड़कड़डूमा शाखा ने 19 दिसम्बर को government Boys Senior Secondary School, विश्वास नगर में एक दिन की वर्कशॉप की| ‘keep your strings in your hands-kathputli making’ क्रियाकलाप द्वारा समझाया गया कि अपने जीवन की डोर सदा अपने हाथों में रखें, कठपुतली की तरह नहीं बल्कि इंसानों की तरह बर्ताव करें| दोस्तों के दबाव में पड़कर नशे की गिरफ्त में ना फँसें| कार्यशाला में शामिल 2000 विद्यार्थियों ने इस गतिविधि के पीछे छिपे गूढ़ सन्देश को समझ अपने जीवन में अमल करने का संकल्प लिया| लेक्चर,musical skit आदि के द्वारा भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया गया| 19 दिसम्बर को हरियाणा की अम्बाला शाखा की ओर से भी Bright School, बारा गाँव, अंबाला में कार्यशाला की गयी| Suffer or safar अभियान के तहत लगभग 100 छात्रों ने शराब के नशे में ड्राइविंग करने के नुक्सान को जाना| छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी इसे न करने का फैसला किया| कड़कड़डूमा शाखा ने 20 दिसम्बर को लक्ष्मी नगर के Government Boys Senior Secondary School में ‘Types of addiction & its related aspects’  थीम पर कार्यशाला आयोजित की| साध्वी चैतन्या भारती जी ने विभिन्न प्रकार की लत व इसके कारणों पर प्रकाश डालते हुए selfie addiction  को भी छुआ| नाटक द्वारा selfie addiction के अच्छे-बुरे पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया| अंत में 1000 विद्यार्थी और शिक्षक हर तरह के नशे से मुक्त जीवन जीने के लिए दृढ़ हुए| इसी दिन नेहरु प्लेस शाखा द्वारा ललित महाजन पब्लिक स्कूल, वसंत विहार में ‘Choice is Yours’ थीम पर कार्यशाला की गयी| रोजमर्रा की ज़िन्दगी में किये गए छोटे-छोटे चुनावों से जीवन पर असर को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया| लेक्चर से इसे और स्पष्ट समझ कार्यशाला में मौजूद 250 छात्रों और अध्यापकों ने नशा-मुक्त नागरिक बनने की ठानी|

'Don’t be a puppet in the hands of drug addiction' an embark by Bodh at GBSS School, Vishwas Nagar and Laxmi Nagar | East Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox