Read in English

एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और एक विद्यार्थी के जीवन में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों का समान महत्व होता है I इसी के तहत दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प ‘मंथन’ समय-समय पर बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता रहता है| इन बच्चों के माता-पिता उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करना तो दूर उनकी मौलिक आवश्यकताओं को भी पूरा करने में असमर्थ रहते हैंI इन्ही अभावग्रस्त बच्चों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु  2 सितंबर 2019 को मंथन के लुधियाना स्थित गोपाल नगर शाखा में एक - दिवसीय Hearing check-up camp का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की श्रवण सम्बन्धी समस्याओं की जांच की गयी I इस कैंप का उद्देश्य श्रवण बाधित छात्रों को जांच कर, उन्हें उचित समय पर उपचार प्रदान करना था जिससे भविष्य में उन्हें होने वाली किसी जटिल समस्या को वर्तमान में ही ख़त्म किया जा सके I मानवता की इस श्रृंखला में Max hearing and speech centre के Director Dr. L.K Malik और Dr. Rupinder Kaur (Assistant audiologist) जी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीI उन्होने बच्चों की श्रवण शक्ति का परीक्षण किया तथा उन्हें उचित परामर्श भी प्रदान कियाI इस शिविर में लगभग 100 बच्चे लाभान्वित हुए I इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक शिष्य स्वामी प्रकाशानंद जी एवं साध्वी रजनी भारती जी भी उपस्थित रहे I उन्होने आगंतुकों को मंथन के द्वारा किये गए कार्यों के विषय में परिचित करवाया तथा अंत में स्वामी जी ने  Max hearing and speech centre सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया I

Hearing check up camp organized at Manthan-SVK, Gopal Nagar, Ludhiana by Max hearing and speech centre

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox