Read in English

एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और एक विद्यार्थी के जीवन में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों का समान महत्त्व होता है I स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से भुवनेश कुमार ढींगरा फाउंडेशन द्वारा भुवनेश कुमार ढींगरा मेमोरियल पार्क, फ़रीदाबाद, हरियाणा  में 10 दिसंबर, 2018 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई लोग लाभान्वित हुए I स्वास्थ्य शिविर का पूर्ण लाभ लेने हेतु मंथन को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया I

Manthan participates in Health check-up camp organized in Faridabad by Bhuvnesh Kumar Dhingra foundation

इस आयोजन में मुख्य गणमान्य के रूप में सुमन बाला (मेयर), सुषमा गुप्ता (उद्योगपति), डॉ. साक्षी कटारिया (दन्त चिकित्सक), डॉ. एस. पी. सिंह (नेत्र चिकित्सक), डॉ. प्राची, डॉ. निखिल, डॉ. प्रियंका, डॉ. स्वाति, डॉ. कोमल, डॉ. निखिल कौशिक, डॉ. जिक्षा, डॉ. चदियप, डॉ. सोनम, श्रीमती शीला (असिस्टेंट), डॉ. लोकेश (बच्चों के स्पेशलिस्ट) उपस्थित थे I शिविर में निशुल्क नेत्र जांच, दन्त जांच, रक्तचाप की जांच, बच्चों की उचित देखभाल हेतु परामर्श, इत्यादि सुविधायें शामिल थीं I इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परामर्श देने हेतु कार्डियोलॉजिस्ट, ओर्थोपेडिक भी उपस्थित थे I पूर्ण जांच के बाद बच्चों को दवाईओं जैसे मर्तिवित सिरप, कैल्शियम एवं विटामिन की टेबलेट्स, सोडियम टेबलेट्स इत्यादि उपलब्ध करायी गयीं I साथ ही सभी को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी उपलब्ध कराया गया जिससे वे किसी भी बीमारी के लक्षणों को स्वयं पहचान कर उसे दूर करने में सक्षम हो सकें I  बच्चों ने भुवनेश कुमार ढींगरा फाउंडेशन का आभार प्रकट करने के लिए सभी डॉक्टरों को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘अखण्ड ज्ञान’ सहित थैंक यू कार्ड्स भेंट किये I

Manthan participates in Health check-up camp organized in Faridabad by Bhuvnesh Kumar Dhingra foundation

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox