Read in English

किसी भी ज्ञान को सुन कर या मान कर अर्जित नहीं अपितु उसे स्वयं अनुभव करके ही आत्मसात किया जा सकता है I मंथन भी अपने छात्रों को जीवन के नए अनुभवों से परिचित कराने का निरंतर प्रयास करता रहता हैI और इसी प्रयास के अंतर्गत मंथन के छात्रों ने 16 अक्टूबर 2019 को दिल्ली स्थित डी.ए.वी. स्कूल का शैक्षणिक दौरा किया I

Manthanites visit to D.L.D.A.V to create innovation by following Gandhi’s principle

इस दौरे में मंथन की दिल्ली स्थित विकासपुरी, रिठाला, बादली और शकूरपुर केंद्र के करीब 50 छात्रों ने भाग लिया I डी.ए.वी. स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने मंथन से आए छात्रों का स्वागत किया। डी.ए.वी. स्कूल ने “महात्मा गाँधी के सिद्धांतों से प्रेरित रचनाओं का सृजन” नामक समारोह का आयोजन किया जिसमें वहां के शिक्षकों और छात्रों ने महात्मा गाँधी जी की विचारधारा से उत्प्रेरित नए अविष्कारों जैसे पौधों को पानी देने के लिए स्वचालित मशीन, सोर पैनल, स्क्रबर बोर्ड किट आदि की प्रदर्शनी लगायी तथा सभी को उन आविष्कारों के बारे में विस्तार से समझाया I इसके साथ ही एक चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया I अंत में बच्चों को D.A.V. स्कूल की Atal Tinkering Lab (ATL) 3-D लैब और वैज्ञानिक पार्क देखने का अवसर मिला, जिसने बच्चों में उत्साह पैदा किया । D.A.V. स्कूल की प्रधानाचार्या ने भी मंथन के बच्चों के साथ संवाद किया जिसके माध्यम से उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा तथा उपलब्धियों के बारे में चर्चा की I इसी दौरान मंथन के छात्रों ने अपना आभार प्रकट करने हेतु D.A.V. स्कूल की प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों को “थैंक्यू कार्ड्स” भी दिए I पूरा दिन हर किसी के लिए एक अद्भुत अनुभव था I इस समारोह ने विभिन्न वर्गों के बच्चों के ह्रदय में एक टीम के रूप में साथ काम करने की भावना को जागृत किया I

Manthanites visit to D.L.D.A.V to create innovation by following Gandhi’s principle

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox