Read in English

माँ दुर्गा, आदि परम शक्ति, महाकाली और भवानी उस एक ही ईश्वरीय शक्ति को दिए गए विभिन्न नाम है l वे भगवान शिव की पत्नी है l माँ दुर्गा सम्पूर्ण ब्रह्ममांड में व्याप्त शक्ति का स्त्रोत है l माँ दुर्गा हमें बुराई से लड़ने, हमारे जीवन से अन्धकार मिटाने एवं सत्य पथ का अनुगामी बनने हेतु हमें प्रेरित करती है l मानव अपने भीतर उस ईश्वरीय शक्ति के दर्शन करने एवं सर्वोच्च चेतना की दिव्यता का अनुभव करने में सक्षम है l

Mata Ki Chowki Reiterated the Power of Maa Durga Within at Amritsar, Punjab

माँ दुर्गा की असीम शक्ति और कृपा को भक्तों के सम्मुख उजागर करने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 30 अप्रैल 2019 को 'माता की चौकी ' कार्यक्रम का अमृतसर, पंजाब में आयोजन किया गया l गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी मंगलावती भारती जी द्वारा कार्यक्रम में  माता की दिव्य लीलाओं का व्याख्यान किया गया l

साध्वी जी ने आध्यात्मिक समृद्धि के रहस्यो को बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रोताओं के समक्ष उजागर किया जो की इस देश की प्राचीन विरासत का एक अभिन्न अंग है l उन्होंने बताया की प्रत्येक मनुष्य में बुराईयों एवं नकारात्मक विचारों से लड़ने की शक्ति है, यदि वे अपने दिव्य स्वरुप से जुड़े हुए है l माँ दुर्गा सभी को अपने कार्यो के प्रति उत्साही होने तथा सदा सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रोत्साहित करती है l वह सम्पूर्ण मानव समाज को ईश्वर से जुड़कर शाश्वत भक्ति करने का सन्देश देती है l नारीत्व के सबसे ताकतवर और प्रचंड पक्ष का प्रक्षेपण माँ दुर्गा की कथाओ में स्पष्ट वर्णित है l देवी दुर्गा ने शक्ति के रूप में अवतार लिया l माँ भक्तो के लिए स्नेहपूर्ण तथा दुष्टो के लिए भयावह रूप में अवतरित हुई और उनके दोनों ही रूपों की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की जाती है l साध्वी जी ने हमारे अंतर्घट में विद्यमान प्रभु की सुंदरता का परिचय दिया l  हम सभी को सनातन प्रक्रिया 'ब्रह्मज्ञान' द्वारा ईश्वर प्राप्ति का अधिकार है l

Mata Ki Chowki Reiterated the Power of Maa Durga Within at Amritsar, Punjab

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रभु के दिव्य कमल चरणों में प्रार्थना के साथ हुआ l आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों , प्रचारकों, स्वयंसेवको तथा श्रोताओ का स्वागत किया गया l भक्ति संगीत की धुनों से सजी मधुर भजनो और गीतों की श्रृंखला ने माहौल को दिव्यता तथा सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया l

इस आध्यात्मिक सत्र का उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना तथा उन्हें श्रेष्ठ ज्ञान का मार्ग खोजने में मदद करना था l लोगों को उनके अंतर्घट में विद्यमान  'शक्ति' (ईश्वर) का साक्षात्कार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया l  कार्यक्रम का समापन आरती वंदना तथा प्रसाद वितरण से हुआ l

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox