Read in English

4 दिसम्बर को दिल्ली के दिव्य धाम आश्रम में विशाल सत्संग कार्यक्रम व् भंडारे का आयोजन रहा| कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रह्मज्ञानी वेदपाठियों द्वारा मंत्र उच्चारण व् पावन आरती से हुआ| संत समाज ने उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं के समक्ष भक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक भजनों का गायन किया| साथ ही सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्याओं साध्वी दीपिका भारती जी, साध्वी प्रज्ञा भारती जी, साध्वी शीताभा भारती जी व् साध्वी स्वधा भारती जी ने अपने विचारों को रखा| साध्वी प्रज्ञा भारती जी ने अपने विचारों के माध्यम से भक्तों को गुरु भक्ति की ओर बढ़ने हेतु सेवा, सत्संग, साधना व् गुरु दर्शन की उपयोगिता के बारे में समझाया| साथ ही साध्वी दीपिका भारती जी ने भक्ति पथ पर निरंतर अग्रसर होने के लिए अष्टांगयोग द्वारा यम, नियम, आसन, प्रणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान व् समाधि आदि को जीवन में अपनाने के बारे में बताया| उपस्थित ब्रह्मज्ञानी साधकों ने ध्यान सत्र के अंतर्गत वैदिक पद्धति के अनुरूप ध्यान किया| साथ ही संस्थान की समाजिक गतिविधियों को भी उपस्थित भक्तों के समक्ष रखा गया| कार्यक्रम के अंत में सभी ने दिव्य प्रसाद के रूप में भंडारे को ग्रहण किया|

Monthly Spiritual Congregation: Guiding the Disciples with the Art of Spiritual Discipline at Divya Dham Ashram, New Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox