Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान समय-समय पर युवा पीढ़ी में आदर्शों व शक्ति के पुनर्जागरण हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है| देश की युवा शक्ति अगर सही मार्गदर्शन को पा जाए तो ही उसका उत्थान सम्भव है| नहीं तो ये स्वयं तो गर्त में गिरती ही है, देश को भी इस कारण भारी नुकसान झेलना पड़ता है| इसी को मद्देनजर रखते हुए- युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए 13 नवंबर को नूरमहल, पंजाब में 'सृजन सेनानी' नामक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम में श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा दीक्षित युवा शिष्यों का विशाल समूह देखा गया| सभी युवा लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध और उत्साही नजर आए| नवयुग के आगाज़ व समाज उत्थान के लिए युवाओं में विचारों और भजनों से नई उर्जा का संचार किया गया| युवावस्था को जीवन का ‘स्वर्णिम काल’ बताते हुए स्वामी परमानंद जी, स्वामी चिन्मयानंद जी और स्वामी ज्ञानेशानंद जी ने उपस्थित युवाओं के साथ जीवन के अमूल्य अनुभवों को सांझा किया| वास्तविक जीवन की घटनाओं और दिव्य अनुभवों से भी आध्यात्मिक नींव को मजबूत करते हुए युवाओं को सर्वोच्च उद्देश्य हेतु जीवन लगाने के लिए प्रेरित किया| इस मौके पर श्री आशुतोष महाराज जी के प्रचारक शिष्यों द्वारा जहाँ भक्ति के नगमे गुनगुनाए गए वहीं देश भक्ति का जज़्बा लिए भी बहुत से गीत प्रस्तुत किए गए| सभी युवा इस संगीत को सुनकर झूम उठे| आज श्री आशुतोष महाराज जी के सान्निध्य में आध्यात्म को परिवर्तन के उपकरण रूप में पा बड़ी संख्या में युवा वर्ग आगे बढ़ रहा है| नकारात्मकता से लड़ने और प्रगतिशील मूल्यों को गले लगाने में आध्यात्मिकता सहायक सिद्ध होती है| ध्यान पद्धति के कारगर साधन से युवाओं में इसी परिवर्तन को देखा जा रहा है|

Monthly Spiritual Congregation Provided with Matchless Inspiration to Divine Soldiers to March on the Spiritual Path at Nurmahal, Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox