Read in English

Parents' Awareness Day – a healing touch for Manthanites

अभिभावकों व बच्चों के बीच गलतफहमियों का खड़ा हो जाना समान्य है| मंथन द्वारा समय-समय पर बच्चों के मानसिक विकास के प्रति माता-पिता के ध्यान को केन्द्रित करने और उनके सम्बन्धों को सुदृढ़ व मधुर बनाने का प्रयास किया जाता है

24 अप्रैल, 2018 को मंथन ने अपने सभी सम्पूर्ण विकास केंद्रों ने अभिभावक जागरूकता दिवस (Parents’ Awareness Day) का आयोजन किया| इस सत्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों को हर स्तर पर समझने के लिए माता-पिता को शिक्षित करना रहा| अभिभावकों को बच्चों के विकास के लिए पौष्टिक आहार और स्वच्छ वातावरण की महत्ता से परिचित करवाया गया| Interactive sessions के द्वारा अभिभावकों को समझाया गया कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय व अलग होता है इसलिए बच्चों की आपस में तुलना नहीं करनी चाहिए| इसी तथ्य को समझाने के लिए Walt Disney और Thomas Edison के जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रत्येक विचार को प्रोत्साहन देने की आवश्कता है| हर सफलता की कहानी असफलता और कोशिश से ही आरम्भ होती है

Parents' Awareness Day – a healing touch for Manthanites

अभिभावकों को समझाया गया कि बच्चों पर अधिक अंकों को पाने के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए, बल्कि उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग देना चाहिए| इसके बाद एक सत्र में माता-पिता और बच्चों को आपस में अपनी बातें साँझा करने को कहा गया|  साथ ही अभिभावकों को POCSO- यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण” के विषय पर भी चर्चा द्वारा जागरूक किया गया

सत्र के अंत में प्रतिभागियों को Best Supportive Parents, Best Understanding with Children, Best Cook, Most Caring और Best Story Teller आदि कई पुरस्कार वितरित किए गए।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox