Read in English

गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया I इस पर्व का हिस्सा बनने के लिए मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र ने भी अपने सभी केन्द्रों में 25 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जिसमें मंथन के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश के वीर सपूतों को नमन अर्पित किया।

Republic day celebrated at the centres of Manthan-SVK to spread the feeling of Patriotism by the students

सभी केन्द्रों में कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत तरीके से ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ जिसके बाद शिक्षकों तथा छात्रों ने मिलकर राष्ट्र गान तथा वन्दे मातरम् का गायन किया। गायन के बाद वन्दे मातरम् तथा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं जैसे देश भक्ति गीत, भाषण, चित्रकला, लेखन आदि का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों ने मोहक प्रस्तुतियों से सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया। शिक्षकों ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्त्व के बारे में बताते हुए वीडियो के माध्यम से “भारतीय सेना” तथा उसके अद्भुत् कार्यों का परिचय दिया तथा समझाया कि जिस प्रकार हमारे वीर जवान देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगाकर मोर्चे पर डटे हुए हैं, हमारा भी यह राष्ट्रीय कर्त्तव्य बनता है कि हम राष्ट्रनिर्माण के आंतरिक मोर्चे पर उसी कर्मठता, साहस एवं आत्म-बलिदानी समर्पण भाव से डटें। यही देश के वीर शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बच्चों को देश के संविधान के महत्व के बारे में बताते हुए उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई तथा रैली के द्वारा जन जाग्रति का संचार कियाI

Republic day celebrated at the centres of Manthan-SVK to spread the feeling of Patriotism by the students

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox