Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का प्रकल्प “बोध - नशा उन्मूलन कार्यक्रम” पिछले एक दशक से निरन्तर समाज में नशे के खिलाफ जाग्रति लाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है | देश के लगभग 12 राज्यों में कार्यरत यह कार्यक्रम युवाओं में नशे के खिलाफ बचाव कार्य में निरंतरता से संलग्न है | इसी श्रंखला में बोध कार्यक्रम ने सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के दिशा निर्देश में एक मास तक चलने वाली मुहीमसंकल्प” का शुभारम्भ 31 मई 2018 ( विश्व तम्बाखू दिवस) को किया | यह मुहीम लोगों को तम्बाखू और अनेको नशे की तश्खरी के बारे में जाग्रति फैलाते हुए 26 जून वर्ल्ड ड्रग डे” तक चलाई जा रही है |

'SANKALP Campaign – let’s pledge to make society drug free' exhorts Bodh with its month long endeavour starting from 31st May No tobacco Day to  26th June World Drug Day

आज समाज में धूम्रपान सिगरेट इतना स्वीकार्य को गया है की फिल्मों, ऑफिस, कॉलेजों या स्कूलों में इसका दृश्य किसी को भी परेशान नहीं करता और समाज के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाता है | हुक्का, पान और माउथ फ्रेशनर का सेवन जो की मुह के कैंसर का सबसे बड़ा जरिया बताया जाता है, खुले आम प्रशासन के नाक के नीचे और कभी कभी उनकी मदद से ही बेचा जाता है |

ऐसे स्तिथि में रोकथाम के लिए कोई बड़े कदम के इंतज़ार में सामाज को मौत के मुह में नहीं धकेला जा सकता क्यूंकि आंकड़ों के हिसाब से हर साल नशे के कारण 7-8करोड़ लोग मारे जाते है | इसलिए जन जन को अपने स्वास्थ्य के प्रति और इन पदार्थो की हानियों के प्रति जाग्रति करने के लिए संकल्प नामक यह मुहीम देश के अनेको राज्यों में चलाई जा रही है | जिसके अन्दर नाटकों, वर्कशॉप, वीडियोस, एक्सपेरिमेंट्स, एक्टिविटी आदि के द्वारा लोगों को हर प्रकार के नशे के विरुद्ध संकल्पबद्ध होने की प्रेरणा दी जा रही है  | साथ ही साथ, सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के दिशा निर्देश में संस्थान के साधू एवं साध्वी शिष्यों द्वारा बच्चो, पेरेंट्स, युवाओं के बीच इस पर चर्चा करके विस्तार रूप में जाग्रति लाई जा रही है |

'SANKALP Campaign – let’s pledge to make society drug free' exhorts Bodh with its month long endeavour starting from 31st May No tobacco Day to  26th June World Drug Day

यह कार्यक्रम उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे अनेको राज्यों में अलग अलग शहरी, ग्रामीण, अर्द्ध ग्रामीण क्षेत्रो में चलाया जा रहा है | नीचे दी गई कुछ झलकियों में आप इसके सम्बन्ध में सुचना प्राप्त कर सकते है |

संस्थान के जुड़ने के लिए आप यहाँ संपर्क करें :

e: [email protected] |  f: www.facebook.com/djjsrehab | w: www.djjs.org/bodh

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox