Read in English

नारी सृजन, पोषण और परिवर्तन की शक्ति है | उसके भीतर समृद्ध समाज का नेतृत्व करने का सामर्थ्य है पर दुर्भाग्यवश, समाज उसके प्रशंसनीय योगदानो को अनदेखा कर देता है जिसके कारण वह अपने उत्साह और आत्मविश्वास को खो बैठती है | दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के लिंग समानता कार्यक्रम – संतुलन द्वारा ऐसी महत्वाकांक्षी, उत्साही और सर्वोत्कृष्ट महिलाएं, जिन्होंने समाज में परिवर्तन लाकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बन दिखलाया, उन्हें मार्च माह में “वार्षिक संतुलन अवार्ड्स” समारोह द्वारा सम्मानित किया जाता है | यूनाइटेड नेशन के अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के “बैलेंस फॉर बैटर” थीम का अनुसरण करते हुए संस्थान द्वारा 10 वे वार्षिक संतुलन अवार्ड्स का आयोजन महिलाओं के असाधारण प्रदर्शन को पहचान देने हेतु भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ |

Santulan acknowledges women triumph through ‘10th Annual Santulan Awards’, commemorates International Women’s Day 2019

टियान वेई, अन्तराष्ट्रीय डिबेट कार्यक्रम “वर्ल्ड इनसाइड विध टियान वेई” की प्रसिद्द होस्ट, ने कहा है कि “कोई भी  समाज जो महिलाओं की ऊर्जा और रचनात्मकता का दोहन करने में विफल है, वह आधुनिक दुनिया में भारी नुकसान में है” | और इस विफलता को सफलता में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक है कि समाज में नारीत्व के खोए हुए गौरव को फिर से लाया जाए व् न केवल संख्या में, बल्कि मूल्य, सम्मान, और नेतृत्व में भी लिंग संतुलन को पुनः स्थापित किया जाए | संतुलन अपने प्रभावपूर्ण वार्षिक अवार्ड्स कार्यक्रम के माध्यम से इसी तथ्य को प्राप्त करने हेतु कार्यरत है |

31 मार्च, 2019 को रंगोली मंडप, मेरठ में आयोजित इस  भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान पदम जी (आर.एस. एस. के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख) एवं विशिष्ठ अतिथियों के रूप में श्री आर.के. सिंह जी (एडिशनल कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स, ग्रेड-1, कानपुर), डॉ रविंदर (प्रिन्सिपल साइंटिस्ट – आई.सी.ए.आर), श्री गौरव माहेश्वरी जी (मैनेजिंग डायरेक्टर- तवारी बिल्डरस एंड प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ), श्री सुधीर मित्तल जी (चार्टर्ड अकाउंटेंट, एस.के.एम कंसल्टेंटस प्राइवेट लिमिटेड), श्री ब्रिज भूषण गुप्ता (प्रबन्धक- अन्नपूर्णा चैरीटेबल हॉस्पिटल), श्रीमति रमु शर्मा (सैयोजिका- दीवान पब्लिक स्कूल) एवं श्रीमति मिथिलेश तोमर (क्षेत्रीय अध्यक्ष- सेवा भारती मातृ मण्डल) उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ | जिसके उपरांत “आम्रपाली”- एक ऐसी नारी जो अनाभिलाषित कन्या से एक प्रख्यात न्रितांगना बनी और अंततः एक भिक्षुणी बनी, की जीवन गाथा पर आधारित एक विशेष थिएटर वर्कशॉप का आयोजन हुआ |  

Santulan acknowledges women triumph through ‘10th Annual Santulan Awards’, commemorates International Women’s Day 2019

नृत्य मंचन और नाट्य मंचन की समावेशी यह विलक्षण थिएटर वर्कशॉप, आम्रपाली के जीवन के पांच चरणों को दर्शाती हुई पांच भागों में विभाजित थी | जिसके प्रत्येक भाग का श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी लोकेशा भारती जी द्वारा सुंदर व् प्रभावशाली ढंग से स्पष्टीकरण किया गया | साध्वी जी ने इमैनुअल  कांट द्वारा नॉनेज की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नॉनेज एक प्रकार का दोष है जिसके कारण व्यक्ति जीवन भर दुसरो पर आश्रित रहता है | गरीब, रोगी, अपंग इत्यादि जैसे अभावग्रस्त लोगों को नॉनेज की संख्या दी गयी है | पर अफ़सोस, इन अभावग्रस्त वर्गों की सूची में आज समाज में महिला वर्ग को भी गिना जाने लगा | साध्वी जी ने आध्यात्मिक सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह महिला को उसकी सभी अक्षमताओं से मुक्त कर उसकी खोई हुई गरिमा को पुनः स्थापित करने का सामर्थ्य रखता है | उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को केवल शैक्षिक या आर्थिक रूप से ही नहीं अपितु आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त होने की  आवश्यकता है | आम्रपाली ने अपने जीवन में शैक्षिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तीकरण व् राजनैतिक सशक्तीकरण का अनुभव किया, लेकिन उन्हें परम संतोष की प्राप्ति महात्मा बौद्ध की दिव्य शरण में जाकर आध्यात्मिक सशक्तीकरण द्वारा ही हुयी |

 श्रीमति अतुल शर्मा (डायरेक्टर- संकल्प शिक्षा प्रसार समिति), निधि मालिक (प्रधानाचार्या- सैंट ज़ेवियर वर्ल्ड स्कूल), श्रीमत कल्पना पांडे (डायरेक्टर- जिला हॉर्टिकल्चर सरकारी विपणन संघ लिमिटेड), प्राची मिश्रा (प्रधानचार्या- गीतांजली पब्लिक स्कूल), श्रीमति नेहा शर्मा (व्यवसायी), मीतु प्रुथी (समाज सेविका), श्रीमति इन्दु मदान (व्यवसायी), श्रीमति रूबी रस्तोगी (समाज सेविका) एवं अनुराधा अगरवाल (समाज सेविका) को महिला सशक्तिकरण के अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए 10 वें वार्षिक संतुलन अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया |

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की मेरठ शाखा की सैंयोजिका साध्वी लोकेशा भारती जी ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समस्त प्रतिष्ठित लोगों का आभार व्यक्त किया | संतुलन अवार्ड से सम्मानित महिलाओं ने संस्थान के चल रहे महिला उन्मुख अभियानों का समर्थन करने की जिज्ञासा के साथ संस्थान के प्रयासों के प्रति अपनी प्रशंसा को व्यक्त किया | कार्यक्रम का समापन हाई-टी और ग्रुप फोटो के साथ संस्थान की जागरूकता प्रदर्शनी द्वारा किया गया |

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थान है जो, अंतर्दृष्टि, मंथन, बोध, कामधेनु, आरोग्य, संरक्षण, समाधान, संतुलन एवं अंतर्क्रांति जैसे सामाजिक प्रकल्पो द्वारा मानवता के कल्याण हेतु कार्यरत है | 

अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर संपर्क करें |

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox