Read in English

नशा उन्मूलन कार्यक्रम- बोध के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस पर Be Your Best Version थीम के तहत देशभर में अनेकों कार्यक्रम किये गए| कड़कड़डूमा शाखा के अंतर्गत कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में बोध कार्यकर्ताओं ने इस थीम को बहुत सारे क्रियाकलापों, enactment, प्रेरणादायक भाषणों द्वारा युवाओं के समक्ष रखा| स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनछुए पहलुओं से रूबरू करवाते हुए उनकी दृढ़ता, सामाजिक बुराइयों से लड़ाई आदि से परिचित करवाया गया| साथ ही आज के युवाओं को भी सामाजिक बुराई नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया गया| स्वामी विवेकानंद की कही बातों को सांझा कर नशे को समाज से दूर करने में हर युवा के महत्त्व को भी स्पष्ट किया गया| इस अभियान का हिस्सा बने तकरीबन 500 युवाओं ने समाज में बदलाव लाने का संकल्प लिया| इसी दिन Be Your Best Version थीम पर आधारित एक कार्यक्रम कड़कड़डूमा आश्रम में बच्चों के लिए आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम ने बच्चों को दूसरों की नक़ल करने के बजाय भीतर से श्रेष्ठ व्यक्तिव उभारने के लिए प्रेरित किया| 12 जनवरी को हुई इस वर्कशॉप में तकरीबन 150 बच्चे सम्मिलित हुए| Poem  recitation  और video screenings के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को रखा गया| खेलों और क्रियाकलापों से भरपूर लेक्चर ने बच्चों को अपने गुण पहचान व विकसित कर स्वामी विवेकानंद के समान बनने के लिए प्रोत्साहित किया| आखिर में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद का चित्र बनाया| युवा दिवस पर ही गोरखपुर शाखा ने शिवाजी इंटर कॉलेज, खुखुन्दू बाज़ार, देवरिया जिले में विशाल संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया| प्रेरक संगीत, नृत्य, नाटकों व लेक्चर की सहायता से स्वामी विवेकानंद की जीवन यात्रा को दर्शाया गया| नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद बनने के सफर में उन्होंने कई मुश्किल निर्णयों और हालातों का सामना किया| उनके जीवन की घटनाओं का उदाहरण लेकर दोस्तों के दबाव से लड़ने व खुद फैसले लेने की प्रेरणा दी गयी ताकि युवा नशे का शिकार होने से बच सकें और उनके जैसे आदर्श युवा बन पाएँ| इस कार्यक्रम में लगभग 900 युवा शामिल हुए| उत्तर प्रदेश की गाज़ियाबाद शाखा ने सरस्वती विद्या मंदिर, राज नगर, गाज़ियाबाद में प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया| इसमें 1000 विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ की सहभागिता रही| अंत में स्कूल के प्रिंसिपल ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की|

The DJJS observed 51st National Youth Day, the birth anniversary of social reformer, philosopher & thinker, Swami Vivekananda

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox