Read in English

मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र के पंजाब स्थित न्यू किचलू नगर और गोपाल नगर केंद्र में 24 जुलाई 2019 और 2 अगस्त  2019 को सभी विद्यार्थियों के बीच यूनिफॉर्म  वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान कुल 170 विद्यार्थी लाभान्वित हुए I

Uniforms distributed @Manthan SVK, New Kitchlu Nagar and Gopal Nagar, Ludhiana, Punjab

 कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रार्थना के मधुर गायन से किया गया जिसके बाद दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रचारक स्वामी गुरुकृपानन्द जी, साध्वी रजनी भारती जी  और स्वामी प्रकाशानंद जी ने वहां उपस्थित सभी अतिथिगणों को मंथन प्रकल्प के बारे में अवगत करते हुए बताया कि किस प्रकार मंथन समाज के अभावग्रस्त  बच्चों को  शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर कर रहा है । इसके बाद वहां उपस्थित मुख्य अतिथि सुभाष लकड़ा, (MD, SK Bikes), हनी आहूजा जी, वीना  जी , पूनम जी ने सभी बच्चों को स्कूल वर्दी वितरित की और कुछ प्रेरणादायक विचारों के साथ मंथन में अपने अनुभव को साँझा किया । उन्होंने कहा कि बच्चों की कुशलता और बौद्धिकता पर ही देश का भविष्य निर्धारित होता है । साथ ही उन्होंने मंथन की सराहना करते हुए कहा कि मंथन ने कई लोगों को यह सामाजिक अवसर प्रदान किया जिससे आज अनेकों युवा बच्चों की शिक्षा में अपनी सेवा देकर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ।

Uniforms distributed @Manthan SVK, New Kitchlu Nagar and Gopal Nagar, Ludhiana, Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox