Read in English

एक व्यक्ति को अपने अच्छे भविष्य के लिए समय-समय पर सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, विशेषकर तब जब वह स्कूल से कॉलेज में कदम रखने जाता है। तब बच्चे उम्र के उस पड़ाव पर है जहाँ उनके मन में अपने करियर और भविष्य  को लेकर काफी प्रश्न होते है l बच्चों के इन्ही प्रश्नो के समाधान हेतु मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा 25 जुलाई 2020 को एक “ऑनलाइन करियर परामर्श और नैतिक जीवन पद्धति जागरण सत्र” का आयोजन किया जिसके माध्यम से मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र ने छात्रों को कुशल और पारदर्शी तरीके से अपने रुचि अनुसार विषय को चुनने तथा अपने भविष्य को सही दिशा प्रदान करने में सहायता की।

Webinar for Manthan SVK Alumnis

सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित करियर परामर्शदाता श्री मोहन तिवारी जी (Founder & CEO - Students’ Destination) और कल्पना शर्मा जी (Counsellor, Students’ Destination ) रहे जिन्होंने छात्रों की व्यक्तिगत, सामाजिक और भावनात्मक जरूरतों को समझते हुए उन्हें उनके हितों और संभावित करियर विकल्पों का चयन करने में सहायता की। उन्होंने बच्चों को बताया करियर का चुनाव करने का सही तरीका क्या है ,लेटेस्ट ट्रेंड या अपनी क्षमता को पहचानना l इसके अलावा उन्होंने योग्यता आकलन और साक्षात्कार के माध्यम से प्रत्येक छात्र की क्षमताओं और हितों का आकलन कर उनकी पहचान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्वयं के अनुभव अथवा प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करने का प्रयास भी किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, सकारात्मक व्यवहार, सृजनात्मक चिंतन, स्वजागरूकता, आदि जैसे कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया तथा कोरोना काल में समय का सदुपयोग किस प्रकार अपनी कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है इसके बारे में छात्रों को बताया l छात्रों ने भी प्रश्नो के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया l 

सत्र के दूसरे चरण की अध्यक्षता दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) की प्रचारिका साध्वी डॉ. शिवानी भारती जी ने की। उन्होंने नैतिक जीवन पद्धति जागरण हेतु अपने प्रेरणादायक विचारों में कहा कि मनुष्य में किसी भी गुण के विकास के लिए सही दिशा और सतत नियमितता ज़रूरी होती है। साध्वी जी ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में सही जीवन शैली का होना अति आवश्यक है तथा स्वस्थ्य जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास, प्रायाणाम , संतुलित भोजन तथा ध्यान करना आवश्यक है l अंत में साध्वी जी ने बच्चों के आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रश्नो के उत्तर दिए l

Webinar for Manthan SVK Alumnis

 बच्चों में चरित्र निर्माण और उनके नैतिक विकास के लिए मंथन -सम्पूर्ण विकास केंद्र  नियमित रूप से विभिन्न सहगामी क्रियाएं भी आयोजित करता रहता है जिससे उनमें सृजनात्मक रुचि विकास के साथ बहुआयामी प्रतिभा परिष्कार के अवसर भी उपलब्ध हो सकें। करियर परामर्श सत्र भी इसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण अंग है। दोनों सत्रों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सत्रों में सम्मिलित होने की इच्छा प्रकट की I

अंत में मंथन-सम्पूर्ण विकास केंद्र की संयोजिका साध्वी दीपा भारती जी ने सभी छात्रों  की ओर से श्री मोहन तिवारी जी, कल्पना पटेल जी और साध्वी डॉ. शिवानी भारती जी का उनके अमूल्य समय तथा परामर्श के लिए आभार प्रकट किया।

#manthansvk #djjseducation  #djjs  #saaksharbharat #sashaktbharat #Alumini #Covid19 #positivity #values #spirituality

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox