Read in English

नशा उन्मूलन कार्यक्रम- बोध के अंतर्गत संस्थान की पीतमपुरा स्थित प्रमुख शाखा की ओर से 10 अलग-अलग जगहों पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया| इसके द्वारा दिल्ली के ही विभिन्न स्थानों पर हर आयु वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया| सुल्तानपुरी के Block D-1, D-2,  Block B,  Block A ,  Block C,   Block F,  Block G,  Block E और किराड़ी का कर्ण विहार बोध कार्यकर्ताओं की कार्यस्थली रहा| इन इलाकों के निवासियों को बोध कार्यकर्ताओं ने अनेकों माध्यमों से न सिर्फ समझाया बल्कि नशे से छुटकारा पाने में भी सहायता की| रैलीयों में युवाओं के मुख से उठते ‘नशा- शान से शमशान तक, मैं सफल हूँ मैं नशा नहीं करता’  जैसे बुलंद संदेशों ने बरबस सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा| इन युवाबोध कार्यकर्ताओं ने सबके साथ बात-चीत करते हुए नशा करने के कारण, इसके दुष्परिणाम और बचने के रास्ते पर चर्चा की| इसी क्रम में quiz व one to one counseling  द्वारा सभी नशे के सेवन के अनजाने पहलुओं से रूबरू हुए| इस अभियान का सबसे ख़ास हिस्सा रहे - नुक्कड़ नाटक जिन्हें सबने बहुत पसंद किया| साथ ही इसके द्वारा बताई बातों पर अमल कर नशे से तौबा करने की भी ठानी| इस पुरज़ोर मुहिम से 6000 से भी अधिक जन लाभान्वित हुए| बहुत से स्थानीय अधिकारियों और पुलिस वालों ने इन कार्यकर्ताओं के जोश व संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की| साथ ही उत्तरप्रदेश, गाज़ियाबाद शाखा द्वारा “Importance of making Right Choices at the Right Time” नामक युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया| 6  अगस्त को  C-3,पटेल नगर –IInd, गाज़ियाबाद में आयोजित  इस वर्कशॉप में युवाओं को मादक पदार्थों से बचाव के प्रति प्रेरित किया गया| बोध कार्यकर्ताओं ने skit के माध्यम से “this or that”, “Yes or No” परिस्थितियों में युवाओं द्वारा लिए गए फैसलों के प्रभाव को दर्शाया| वैदिक काल व आज के समय की case study  द्वारा भी समझाया गया कि कैसे एक निर्णय परिवार, समाज और पूरे देश पर असर डालता है| कार्यशाला में शामिल लगभग 100  युवाओं ने सदा नशे से दूर रहने की शपथ ली|

10 days: 10 communities covered by Pitampura, DJJS branch for generating awareness against Drug Abuse

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox