Read in English

आरोग्य की कार्य प्रणाली इस बात पर निर्भर रही है की हर व्यक्ति फिर चाहे वह किसी भी उम्र, लिंग या पृष्ठभूमि का हो, उसे उत्तम एवं सामायिक स्वास्थ्य सेवाओं की प्राप्ति होनी चाहिए | 

Aarogya in collaboration with the MEDICAL & HEALTH DEPARTMENT organized a General Health Camp at Jodhpur, Rajasthan

 दुर्भाग्य से, भारत में, आज भी एक बड़ी आबादी को यह मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलभ्द नहीं है । यही कारण है की आरोग्य  के सभो प्रयास इसी कोशिश में होते है की अभावग्रस्त क्षेत्रो में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाया जा सके | 

इसी  दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के जोधपुर केंद्र ने सामाजिक प्रकल्प आरोग्य के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, मोरी जोशियान गांव,  जोधपुर,राजस्थान में एक " स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन 19 अप्रैल 2022 को किया गया ।

Aarogya in collaboration with the MEDICAL & HEALTH DEPARTMENT organized a General Health Camp at Jodhpur, Rajasthan

शिविर में चिकित्सा सेसेवाएँ  कई अनुभवी चिकित्सकों जैसे डॉ. विपुल (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. कान सिंह (चिकित्सक), डॉ नरेंद्र राठौर (चिकित्सक), डॉ. डी.के बरमेरा (वरिष्ठ चिकित्सक), डॉ. वी.के. बरमेरा (ओर्थोपेडिक), डॉ श्वेता सोनी (पीरियोडॉन्टिक्स), और डॉ धर्मपाल (आयुर्वेदिक उपचार विशेषज्ञ) द्वारा प्रदान की गई |

कैंप के दौरान 35 से अधिक रोगियों ने भाग ले, उपचार करवा सेवाओं का लाभ उठाया | और साथ ही उन्हें रक्त और शर्करा परीक्षण, ब्लड प्रेशर परीक्षण और दवा वितरण जैसी सेवाओं का लाभ भी प्राप्त हुआ |

शिविर के दौरान रोगियों का न केवल उनकी बीमारियों का इलाज किया गया, बल्कि उनके समग्र स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और प्राणायाम को अपने दैनिक कार्यक्रम में शामिल करने के महत्व पर भी जागरूक किया गया।

दिव्या ज्योति जाग्रति सस्न्थान द्वारा लागाये गए इस स्वास्थय शिविर की स्थानीय लोगों, उपस्थित लोगों, डॉक्टरों और मेहमानों द्वारा सराहना की गई | इतना ही नहीं, संस्थान भविष्य में इस तरह के विभिन्न शिविर आयोजन के लिए प्रयासरत है | यदि आप अपने आस-पास के क्षेत्रों में इस तरह के शिविर का आयोजन करना चाहते हैं तो ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते है |

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox