Read in English

बौद्धिकता और संवेदनशीलता के भावपूर्ण संगम में, Engineer Club ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रमुख सामाजिक पहल मंथन-SVK के साथ 29 सितंबर 2025 को अपने द्वारका केन्द्र में सहभागिता की। दिव्य गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की दिव्य प्रेरणा से स्थापित मंथन SVK बच्चों की सुप्त क्षमताओं को जाग्रत कर, उन्हें मूल्याधारित शिक्षा और समग्र विकास के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।

Contribution by the Engineer Club on the occasion of Daan Utsav at Manthan–Sampoorna Vikas Kendra (SVK), Dwarka

इस पुनीत उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए, Engineer Club के सदस्यों ने 35 विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट और पौष्टिक भोजन वितरित किया। उनका यह योगदान केवल दान का कार्य नहीं था, बल्कि सामुहिक प्रयास द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाना है।

मंथन SVK द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ, वीडियो और व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से मंथन प्रकल्प के वृहद् दृष्टिकोण को सांझा किया। Engineer Club के प्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ वार्ता कर, उन्हें उत्साहित करते हुए कहा की वे अपने व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास कर अपने राष्ट्र का गौरव बढाएँ।

Contribution by the Engineer Club on the occasion of Daan Utsav at Manthan–Sampoorna Vikas Kendra (SVK), Dwarka

Engineer Club और मंथन SVK के बीच यह सहभागिता शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास के कार्यों की ओर एक सुदृढ़ पहल हैं।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox