दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 29 नवंबर 2024 को कैन्डल वुड पैलेस, फिरोज़पुर, पंजाब में ‘राष्ट्र आराधन’ विषय पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व शांति के संदेश को प्रत्येक शहर व गाँव में प्रसारित करने हेतु डीजेजेएस निरंतर प्रयासरत रहा है। डीजेजेएस एक सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन है जो दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में समाज के उत्थान की दिशा में निरंतर कार्यरत है। कार्यक्रम की वक्ता साध्वी गरिमा भारती जी ने आध्यात्मिक प्रवचन दिए व मंच पर उपस्थित प्रचारकों ने गुरुदेव के चरण कमलों में सामूहिक रूप से प्रार्थना अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योत प्रज्वलन प्रथा के साथ किया गया।

साध्वी गरिमा भारती जी ने कहा कि भारत ने सदा विश्व के लिए शांति व समृद्धि में विश्वास रखा है। विविधता व संस्कृति पर आधारित देश, भारत ‘जगद्गुरु’ का प्रतीक है। जगद्गुरु की यह परिभाषा तभी साकार हो सकती है जब हमारी रक्षा करने वाले सैनिकों से लेकर भोजन प्रदान करने वाले किसानों तक सभी सही दिशा में आगे बढ़ें।
साध्वी जी ने कहा कि गुरुदेव के दिव्य मार्गदर्शन में, संस्थान ईश्वरभक्ति के साथ-साथ देशभक्ति को भी महत्व देता है। उन्होंने समझाया कि देश की रीढ़ कहे जाने वाले आज के युवा, अज्ञानता के कारण नशे व अश्लीलता के अंधकार में फँसते जा रहे हैं और समय के पूर्ण गुरु ही उन्हें सही मार्ग दिखाने में सक्षम हैं। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में संस्थान के साथ जुड़े असंख्य युवा जनमानस को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यदि आज के युवा सही मार्ग पर चलें तो देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम में अनेकों श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गई। मंच से प्रसारित देशभक्ति के भावों से सराबोर भजनों ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भगवान की पवित्र ज्योत जलाई। अंत में डीजेजेएस प्रतिनिधि ने उपस्थित मान्य अतिथियों व श्रोताओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया।