Read in English

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान (DJJS) द्वारा, अपने सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम-‘आरोग्य’ के तहत आयुर्वेद को बढ़ावा देने तथा संपूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु आयुर्वेद की प्रभावशीलता एवं योगदान पर जनमानस को जागरूक करने के लिएनि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा शिविरों’ का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। संस्थान देशभर में स्थित अपने विभिन्न केन्द्रों के माध्यम से इनआयुर्वेदिक स्वास्थ्य जाँच शिविरों’ का आयोजन कर लोगों तक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्दति पहुँचा रहा है।

DJJS Dhilwan organized mega Ayurvedic Health Checkup Camp

इसी श्रृंखला में दिव्य ज्योति जागरण संस्थान के ढ़ीलवां आश्रम द्वारा 19 सितम्बर 2021 को माता जमुना देवी मंदिर, रईया, तहसील बाबा बकाला, अमृतसर, पंजाब में एक दिवसीय ‘आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जाँच शिविर’ का आयोजन विशाल स्तर पर किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सरदार मंजीत सिंह मन्ना (पूर्व विधायक) और श्री अमित शर्मा (प्रधान नगर पंचायत रईया) द्वारा कैंप का शुभारम्भ किया गया । इस मौके पर डॉक्टर धर्मवीर अग्निहोत्री ने संगठन का आभार व्यक्त किया तथा आम जनमानस की पहुंच तक आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए संस्थान के नि:स्वार्थ प्रयासों की सराहना की।

श्री आशुतोष महाराज आयुर्वेदिक उपचार केंद्र नूरमहल के अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टरों की एक टीम जिनमें डॉ जय प्रकाश, डॉ परमिंदर सिंह मौदगिल, डॉ शालोकया भारती, डॉ जसप्रीत कौर, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. उषा और डॉ गीता ने पंजीकृत रोगियों को विभिन्न बीमारियों के लिए मुफ्त परामर्श और निदान प्रदान किया गया । शिविर में मधुमेह, बीपी जांच व रक्त परिक्षण के लिए विशेष इंतजाम किए गए । कैंप में शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, भगदर, बवासीर, जोड़ों के दर्द आदि कि आयुर्वेदिक ओषधियों के बारें में जानकारी दी गई तथा इच्छुक रोगियों को दवाई भी प्रदान कि गई I

DJJS Dhilwan organized mega Ayurvedic Health Checkup Camp

कैंप में लगभग 300 रोगियों ने निदान,परामर्श और आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।  साथ ही पंजाब के नूरमहल स्थित सैम आयुर्वेदिक फार्मेसी की आयुर्वेदिक दवाओं को रियायती मूल्य पर मरीजों को उपलब्ध कराया गया ।

इस कैंप में शहर के गणमान्य जिनमें श्री रोबिन मान (पार्षद ), श्री राम लुभानिया  (पार्षद), श्री राजिंदर बिट्टा (पार्षद), श्री जसबीर सिंह फोजी (पार्षद), श्री संजीव भंडारी (समाज सेवक), श्री रजिंदर धीर (स्टेट मेम्बर,भाजपा), एडवोकेट रंजीत सिंह राणा (जिला लीगल सेल भाजपा), श्री जतिंदर धीर (समाज सेवक), श्री बलजीत सिंह (समाज सेवक), श्री बलविंदर सिंह चीमा एवं हरजीत सिंह (अकाली दल) की उपस्थिति एवं भागीदारी रही। अंत में स्वामी रणजीतानंद जी, स्वामी गुरुशारणानंद जी एवं ब्रांच प्रमुख साध्वी संदीपा भारती जी ने अतिथितियों और डॉक्टर टीम का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान कि ओर से उनका सम्मान किया ।

इस कार्यक्रम को अकाली पत्रिका ,जगबानी, अजीत और One News  अखबारों ने  मीडिया कवरेज दिया।

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox