Read in English

जोधपुर के कमला नगर मे स्थित पी. टी. कलोनी मे सड़कों के किनारे बड़ते कूड़े के ढेर व गंदगी की समस्या को देख दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की स्थानीय शाखा ने क्षेत्र मे एक जागरूकता रैली व सफाई अभियान का आयोजन किया| संस्थान के युवा व बाल संरक्षण सैननी हाथ पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाते हुये हाथ मे जागरूकता पोस्टर पकड़े जब क्षेत्र से निकले तो, कुछ मिनटों मे स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर आकार उन्हे उत्सुकता मे देखने लगे|

DJJS Jodhpur undertakes an Environment Awareness walk & Cleanliness drive in P&T Colony, Kamla Nehru Nagar

लोगों के जमा होने पर संस्थान के बाल सैनानियों ने एक नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण की बड़ती समस्या, उसके प्रभाव व उसके रोकथाम हेतु जागरूक किया व पर्यावरण संभाल के लिए प्रोत्साहित किया| प्रस्तुति से प्रभावित हो क्षेत्र वासियों ने संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सफाई अभियान मे सहयोग देने के लिए कदम आगे बढ़ाए|

संस्थान द्वारा आयोजित सफाई अभियान का उद्देश्य कुछ लोगों को लेकर एक बार किसी क्षेत्र की सफाई करना भर नहीं है अपितु पर्यावरण संरक्षण हेतु एक आजीवन प्रतिबद्धता का प्रतीक है| संस्थान की इस छोटी सी पहल को देख कर क्षेत्र वासी अत्यधिक प्रभावित व प्रोत्साहित हुए| उनका यह उत्साह सफाई अभियान के बाद संस्थान की शाखा मे आयोजित जागरूकता सत्र मे सहभागिता मे दिखाई दी| आए गए लोगों को संबोधित करते हुए संस्थान की जोधपुर शाखा की अध्यक्षा साध्वी उषा भारती जी ने भारतीय संस्कृति मे निहित संरक्षण सिद्धांतों के बारे मे बताया व लोगों को भारतीय जीवनशैली मे निहित अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया| अंत मे क्षेत्र वासियों ने पर्यावरण संरक्षण व सफाई का संकल्प उठाया|

DJJS Jodhpur undertakes an Environment Awareness walk & Cleanliness drive in P&T Colony, Kamla Nehru Nagar

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox