Read in English

मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का समग्र शिक्षा कार्यक्रम है जो अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है। मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र के वार्षिक शैक्षिक समीक्षा हेतु बिहार के तीन केंद्रों का दौरा किया। ग्राम पदमपुर, ग्राम परसौनी, ग्राम धनौज-धरमपुर में स्थित केंद्रों का दिल्ली मुख्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पहलुओं जैसे कक्षा कार्यक्षमता, पाठ्यक्रम का मूल्यांकन, शिक्षक प्रशिक्षण, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का गहन परीक्षण किया गया।

DJJS Manthan SVK Annual Review Spurs Holistic Growth to Transform Bihar Educational Landscape

साध्वी दीपा भारती जी, संयोजिका, व दिल्ली मुख्यालय की टीम ने इस विशिष्ट समीक्षा दौरे को संपन्न किया। इस विशिष्ट दौरे में, मंथन मुख्यालय की टीम ने छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जैसे जागरूकता रैली, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता पठन, योग एवं ध्यान सत्र आदि। इन समस्त गतिविधियों का बच्चों ने भरपूर आनन्द उठाया व साथ ही खेल के माध्यम से पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण पाठों को भी सीखा। तदोपरान्त, मुख्यालय द्वारा बच्चों हेतु दन्त एवं सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर भी आयोजित किया जिसमें बच्चों को उपयुक्त दंत एवं सामान्य रोग के एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक उपचार सुझाए गए। साथ ही छात्रों को स्कूल की वर्दी, नोटबुक, शिक्षा सामग्री, पानी की बोतल, और खेल सामग्री जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल इत्यादि भी वितरित की गई।

इस वार्षिक शैक्षिक समीक्षा का प्रभाव न केवल मंथन के छात्रों पर हुआ अपितु उनके अभिभावक व ग्रामवासी भी लाभान्वित हुए। दिल्ली मुख्यालय द्वारा ग्रामीण महिलाओं व युवाओं के साथ विशिष्ट भेंट भी की जिसमें प्रौढ़ शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण इत्यादि के विषय में जागरूकता फैलाई गई।

DJJS Manthan SVK Annual Review Spurs Holistic Growth to Transform Bihar Educational Landscape

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox