Read in English

10 फरवरी से 12 फरवरी तक असम में आयोजित Hindu Spiritual and Service Fair  में संस्थान की डिब्रुगढ़ शाखा की सक्रिय सहभागिता रही| इस मेले का आयोजन Hindu Spiritual and Service Foundation की ओर से चांदमारी, गुवाहाटी, असम में हुआ| 3 दिन तक चले इस कार्यक्रम में कई प्रमुख आध्यात्मिक व धार्मिक संगठन सम्मिलित हुए| इसका मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन शैली में उच्च आध्यात्मिक मूल्यों को समाहित करना रहा| पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति जैसे 6 अहम् मुद्दों को समर्पित इस fair  में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा इन सभी क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को भरपूर सराहा गया| संस्थान प्रतिनिधि साध्वी देवेशी भारती जी ने विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों के माध्यम से किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों से लोगों को परिचित करवाया| पर्यावरण के बचाव व संवर्धन हेतु- ‘संरक्षण’, लैंगिक समानता व नारी सशक्तिकरण के लिए- ‘संतुलन’, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सहायता हेतु- ‘समाधान’, युवाओं में देशप्रेम व मानवीय मूल्य जगाती ‘SAM Workshops’ और भारतीय गौ संरक्षण व संवर्धन को समर्पित प्रकल्प- ‘कामधेनु’ समूचे विश्व में सराहनीय कार्य कर रहे हैं| इन विषयों के प्रति जाग्रति लाने के साथ- साथ परिवर्तन की डगर भी प्रशस्त की जा रही है| उपस्थित लोग documentaries व exhibitions  के माध्यम से संस्थान की विचारधारा व समाज-कल्याण कार्यक्रमों से काफी प्रभावित हुए| कई लोगों ने इन कार्यक्रमों से जुड़ने की इच्छा भी जताई| साथ ही साथ “कामधेनु” प्रकल्प की विशेष सराहना करते हुए इस प्रकल्प से जुड़ने की तथा असम में कामधेनु गोशाला की नीव रखने की मांग की| लोगों ने संस्थान द्वारा प्रकाशित आध्यत्मिक साहित्य में भी विशेष रूचि दिखायी| निष्काम कार्यकर्ताओं द्वारा आध्यात्मिक-सामाजिक जिज्ञासाओं के कभी शास्त्रों के आधार पर तो कभी वैज्ञानिक समाधान ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा| युवाओं को इतनी बारीकी से अध्यात्म की गूढ़ बातों को समझाते व समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते देख लोग काफ़ी प्रभावित हुए| कार्यक्रम में असम के मुख्य मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी, P W D minister- श्री सुरेन्द्र ताल खेडकर जी, असम के Governor - श्री बनवारीलाल पुरोहित जी व् असम के शिक्षा मंत्री - श्री हिमंता बिश्व शर्मा ने स्टाल का दौरा किया और सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में कार्यरत आध्यात्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा की| लगभग 3000 लोगों ने संस्थान स्टाल का लाभ लिया|

DJJS Spreads the Core of Spirituality through Hindu Spiritual Service Fair across India

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox