Read in English

5 जुलाई को संस्थान की UK शाखा ने Dissolving Caste Conscious” कार्यक्रम में भाग लिया| यह कार्यक्रम The Palace of Westminister, London, United Kingdom में किया गया| ब्रिटेन की सरकार ने 'समानता अधिनियम' में 'जाति' शब्द को व्यापक सार्वजनिक, नियोक्ता, सेवा प्रदाताओं और सार्वजनिक प्राधिकरणों से जोड़ने हेतु विचार-विमर्श करने के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, UK को हिंदू और गैर-हिंदू नौकरशाहों के साथ इस सार्वजनिक परामर्श में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया| यह कार्यक्रम दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान और Hindu Forum Britain की सहभागिता में पूर्ण हुआ| इस अवसर पर स्वामी कबीर जी ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के ब्रिटेन और विदेशों में प्रशंसनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी| उन्होंने अपने प्रवचनों द्वारा गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज की समाज में समानता को बढ़ावा देने वाले विचारों व् आदर्शों को रखा| कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित रहे| साथ ही तृप्ति पटेल- Hindu Forum Britain, President, Bob Blackman- House of Commons, Member of Parliament, Lord Navnit Dholakia- House of Lords, Deputy Leader of Liberal Democrats, Dr Vinaya Sharma- Vishwa Hindu Parishad, General Secretary और Pd. Satish K Sharma- National Council of Hindu Temples UK, General Secretary आदि उपस्थित रहे| सभी उपस्थित लोग ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के विचारों से प्रभावित होते हुए उनकी भरसक प्रशंसा की|

DJJS UK Proudly Participated in Government Consultation for Workshop on Dissolving Caste Conscious in London, UK

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox