मंथन सम्पूर्ण विकास केन्द्र में शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है। यह एक ऐसी यात्रा है जो मस्तिष्क को जागृत करती है, हृदय को संस्कारित करती है और आत्मा को उन्नत बनाती है। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की दूरदर्शी दृष्टि से प्रेरित होकर विद्यार्थी विवेक, मूल्य और करुणा में प्रगति करते हैं तथा संस्कृति एवं उद्देश्य से जुड़े नेतृत्वकर्ता बनते हैं। प्रत्येक पाठ प्रेरणा का संचार करता है, जिससे एक ऐसे पीढ़ी का निर्माण होता है, जो जागरूक, उत्तरदायी और एकात्म समाज की स्थापना हेतु तत्पर है।

अगस्त 2025 में, मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र ने एक बार फिर अपनी देशव्यापी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान शाखाओं पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सत्रों की एक प्रेरणादायक श्रृंखला आयोजित करके 2628 से अधिक विद्यार्थियों तक पहुँच बनाकर एक सार्थक प्रभाव डाला। आयोजित कार्यशालाएँ इस प्रकार हैं -
मंथन SVK द्वारा आयोजित संस्कारशाला सत्रों में शुचिता संस्कारशाला – धर्म का पंचम लक्षण विषय पर गहन विमर्श हुआ। बच्चों को यह समझाया गया कि चोरी केवल वस्तुओं के हरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बिना श्रेय दिए विचारों की नकल करना, नगण्य कार्यों में मूल्यवान समय गँवाना अथवा प्रकृति के वरदानों का अनुचित उपयोग करना भी चोरी के अंतर्गत आता है। सम्मान, कृतज्ञता और निष्पक्षता जैसे गुणों को आत्मसात कर वे सजग एवं उत्तरदायी व्यक्तित्व के रूप में विकसित होते हैं।

DJJS मंथन में जन्माष्टमी का उत्सव, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। नृत्य और जीवंत सजावट से वातावरण दिव्यता की भावना से ओतप्रोत था। इस उत्सव में सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और आध्यात्मिक शिक्षा का अद्भुत सम्मिश्रण था, जिसने हृदय को आनंद और भक्ति से भर दिया।
गणेश जी के साथ गपशप पर आधारित अलंक्रिता श्रृंखला प्रिय देवता के साथ सहज संवाद की मोहकता को अभिव्यक्त करती है, जहाँ साधारण वार्तालाप गहन ज्ञान का रूप ले लेते हैं। भक्ति और विनोदी संवाद का यह अद्वितीय संयोजन यह दर्शाता है कि गणेश जी किस प्रकार एक सच्चे मित्र की भाँति श्रद्धालुओं की बातें सुनते हैं और उन्हें स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
मंथन SVK निरंतर क्षमता-निर्माण को प्राथमिकता देते हुए कौशल विकास कार्यशालाओं का आयोजन करता है, जो शिक्षकों एवं सेवादारों दोनों के लिए समृद्ध शिक्षण अवसर उपलब्ध कराती हैं। विशेष रूप से रूपांकित शिक्षक-सेवादार प्रशिक्षण सत्र न केवल शैक्षणिक कौशल को निखारने पर केंद्रित हैं, बल्कि मूल्याधारित संचार एवं रचनात्मक सहभागिता तकनीकों को सुदृढ़ करने पर भी ध्यान देते हैं। इन सत्रों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक मार्गदर्शक बच्चों का मार्गदर्शन आत्मविश्वास, करुणा और स्पष्टता के साथ करने में पूर्णतः सक्षम हो।
डीजेेजेएस मंथन SVK विविध करुणामयी एवं परिवर्तनकारी पहलों के माध्यम से निरंतर युवा मस्तिष्कों का पोषण करता रहता है। समावेशिता के उल्लेखनीय उदाहरण के रूप में, वितरण अभियान के अंतर्गत पंजाब के लुधियाना स्थित गोपाल नगर में वंचित बच्चों को आवश्यक यूनिफ़ॉर्म प्रदान की गईं। इस पहल ने न केवल उनकी शैक्षिक यात्रा को सहारा दिया, बल्कि प्रत्येक बालक के शिक्षा के अधिकार की पुष्टि भी की। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, 7 अगस्त 2025 को यस बैंक लिमिटेड के प्रमुख–मुख्य लेखा, श्री सोनू कुमार ने केंद्र का भ्रमण किया तथा मंथन के बच्चों को अंग्रेज़ी, हिन्दी और गणित विषयों की 200 नोटबुक वितरित कीं।
Specialized Unit of Productive Work (SUPW) के अंतर्गत सामुदायिक सेवा विषय पर आयोजित एक व्यवहारिक सत्र में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और मिलकर कार्य करते हुए सेवा का आनंद अनुभव किया। इन जीवंत गतिविधियों ने न केवल टीम भावना को सुदृढ़ किया, बल्कि पूरे दिवस को करुणा, ऊर्जा और सच्ची सेवा-भावना से भी परिपूर्ण कर दिया।
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक राखी बनाने की गतिविधि में भाग लिया और रंग-बिरंगे धागों, मोतियों और डिज़ाइनों से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस सत्र में भाई-बहनों के बीच प्रेम और बंधन की भावना पर प्रकाश डाला गया। प्रत्येक हस्तनिर्मित राखी में कलात्मकता और हार्दिक भावनाएँ दोनों झलक रही थीं।
भारत गौरव गाथा – आओ करें भारत की सैर कार्यक्रम के अंतर्गत मंथन के बच्चों ने कांचीपुरम विरासत का वर्चुअल माध्यम से अवलोकन किया। इस सत्र में मंदिर के स्थापत्य कला के अद्भुत चमत्कारों, ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डाला गया, जिससे भारत की समृद्ध विरासत की गहरी समझ विकसित हुई।
मंथन SVK के प्रांगण में जन्मदिवस समारोह हँसी और उल्लास से गूंज उठा, जिससे एकता और एकजुटता की भावना को बल मिला और बच्चों ने अमिट यादें बनाईं। इन हृदयस्पर्शी पलों ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, बल्कि शिक्षण वातावरण में अपनेपन और समुदाय की भावना को भी मज़बूत किया।
DJJS मंथन SVK मुख्यालय की टीम ने छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा करने और भविष्य की योजनाओं पर शिक्षकों के साथ सहयोग करने के लिए अपने वार्षिक केंद्र दौरे किए। बच्चों और आसपास के समुदाय के समग्र कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, DJJS मंथन नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है। दिल्ली के द्वारका और उत्तम नगर स्थित मंथन SVK में, छात्रों में स्वस्थ मौखिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दंत चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किए गए। दंत चिकित्सकों ने उन्हें उचित ब्रशिंग तकनीक और नियमित देखभाल के महत्व के बारे में बताया, जिससे यह सत्र ज्ञानवर्धक और प्रेरक रहा, और छात्रों को अपने दंत स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।