Read in English

मानव जीवनशैली के पर्यावरण स्वास्थ्य पर अभूतपूर्व प्रभाव को ध्यान मे रखते हुए संस्थान ने हाल ही मे अपने पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प- संरक्षण के अंतर्गत एक विशेष मूहीम #EkAchiAadat को आकार दिया| भारतीय जीवनशैली का गहन विश्लेषण कर यह तथ्य स्पष्ट प्रकट होता है कि भारतीय जीवनशैली मूल रूप से पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है| समय के प्रवाह मे और आधुनिकरण के चलते मानव जीवनशैली पर्यावरण प्रतिकूल होती गयी जिसका नतीजा है विश्व पर मंडराता पर्यावरण संकट| इस समस्या के सफल समाधान हेतु #EkAchiAadat मूहीम भारत की पूरातन जीवनशैली मे निहित अच्छी आदतों को आज की आधुनिक जीवनशैली मे सम्मिलित कर इस बड़ती आबादी के पर्यावरण प्रभाव को नियंत्रित करने हेतु कार्यरत है|

#EkAchiAadat | DJJS Ahmedabad steering children on the path of sustainable living, undertakes Green Habits workshops in schools

इसी उदेश्य को आगे रखते हुए 5 जून 2019 को #EkAchiAadat गुजरात अध्याय का उद्घाटन अहमदाबाद के माननीय उप- मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने संस्थान द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम- ॐ द्यौः शान्ति मे किया| समाज के विभिन्न वर्गों को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली की ओर प्रेरित करने के लिए संस्थान की अहमदाबाद शाखा ने गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों मे जागरूकता कार्यशालाओं और सभाओं का आयोजन कर रहा है| पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों की विशेष भूमिका को ध्यान मे रख उनकी जागरूकता इस मूहीम का विशेष अंग है|

#EkAchiAadat गुजरात अध्याय के अंतर्गत की गयी विभिन्न गतिविधियों कुछ इस प्रकार है:

#EkAchiAadat | DJJS Ahmedabad steering children on the path of sustainable living, undertakes Green Habits workshops in schools
  1. जागरूकता कार्यशाला एयर फोर्स स्कूल, भुज, कच्छ, गुजरात| 29 नवम्बर 2019
  2. जागरूकता कार्यशाला सरकारी प्राइमरी स्कूल न. 17, भुज, कच्छ, गुजरात| 30 नवम्बर 2019
  3. जागरूकता कार्यशाला परिमल स्कूल, साबरमती अहमदाबाद, गुजरात| 7 दिसम्बर 2019
  4. जागरूकता कार्यशाला प्रेरणा सेकेंडरी स्कूल, गुजरात| 12 दिसम्बर 2019
  5. जागरूकता कार्यशाला अनन्या विद्यालय जुनदाल त्रागाड़ रोड, चांदखेड़ा, अहमदाबाद, गुजरात| 14 दिसम्बर 2019

जागरूकता कार्यशाला स्वामीनारायण अंतराष्ट्रीय स्कूल रानीप, अहमदाबाद, गुजरात| 16 दिसम्बर 2019

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox