Read in English

आरोग्य ने मोगा, पंजाब में 18 दिसम्बर को निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया| इसके द्वारा जनमानस में आयुर्वेद के लाभों के प्रति जागरूकता लाने एवं आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने की कोशिश की गयी| गोपाल गौशाला के प्रेसिडेंट श्री चमन लाल गोयल, NGO के State Coordinator श्री एस.के. बंसल, loins club  के president श्री विजय सिंगला, नगर निगम के सदस्य श्री प्रेम चंद इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे| शिविर की शुरुआत गणमान्य अतिथियों व स्वामी गुरुशरणानंद जी द्वारा दीप प्रज्वलन से की गयी| इसके बाद नृत्य व नुक्कड़-नाटक की शानदार प्रस्तुति हुई| डॉ. परमिंदर मुदगिल जी ने बताया कि आज के आधुनिक चिकित्सा विज्ञान व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आयुर्वेद द्वारा आधुनिक युग के रोगों के इलाज को स्वीकार किया है| स्वामी गुरुशरणानन्द तथा स्वामी नीरजानंद जी ने बताया कि श्री आशुतोष महाराज आयुर्वेदिक चिकित्सा फार्मेसी 2008 में नूरमहल में जालंधर जिले में स्थापित की गयी थी| इसके द्वारा लाभान्वित लोगों की बढ़ती संख्या व कारगर इलाज ने इसकी लोकप्रियता को दिनोंदिन बढ़ाया है| आज हमारे प्रयासों ने आयुर्वेद को भी अहम चिकित्सा पद्धति के रूप में प्रचलित कर दिया है| उन्होंने बताया कि ये फार्मेसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति पर आधारित है| इसमें जड़ी-बूटियों से दवाइयां तैयार की जाती हैं जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम आ रहे हैं| लगभग 200 आयुर्वेदिक दवाइयों द्वारा लोगों को अनेकों रोगों से निजात दिलाई जा रही है| फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाइयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है| साथ ही इन दवाइयों के दाम भी दूसरी आयुर्वेदिक कंपनियों से बहुत कम रखे गए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुँच पाए| हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, त्वचा के रोगों आदि की रोकथाम व इलाज दोनों क्षेत्रों में भरपूर सफलता मिली है| श्री आशुतोष जी महाराज आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्रों में अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर रोगियों को मुफ्त परामर्श देते हैं| इन केन्द्रों पर आयुर्वेदिक दवाइयां भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं| इस health camp में विशिष्ट आयुर्वेदिक चिकित्सकों डॉ.एस.पी. तिवारी, डॉ. जय प्रकाश आदि ने मरीजों की जांच की| साथ ही ब्लड शूगर व ब्लड प्रेशर की जांच के भी विशेष इंतज़ाम किये गए| 183 से अधिक रोगियों ने मुफ्त परीक्षण के साथ दवाइयों का लाभ पाया तो वहीँ 11000 लोगों की उपस्थिति रही| इस शिविर की कवरेज दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जगबानी, पंजाबी जागरण, दैनिक सवेरा आदि समाचार पत्रों में की गयी|

Free Ayurvedic Health Checkup Camp held at Moga, Punjab

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox