Read in English

PEACE प्रोग्राम ने अपने 'रुपांतरणकारी शिक्षण तकनीक' शृंखला के तहत 9 दिसंबर, 2019 को सुभाष नगर के निगम प्रतिभा विद्यालय में एक विलक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। दक्षिण दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग के नर्सरी और प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित इस तनाव-मुक्ति वर्कशॉप में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिस कार्यशाला को गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी (संस्थापक और संचालक, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान) की शिष्याओं, साध्वी परमा भारती जी और साध्वी रुचिका भारती जी द्वारा संचालित किया गया।

From Distress to De-Stress, Mantra Decoded at T3 Workshop by PEACE | SDMCED, West Zone

नेशनल फाउंडेशन फॉर एजुकेशनल रिसर्च (एनएफईआर) के शोध के अनुसार शिक्षण का क्षेत्र अब सबसे तनावपूर्ण व्यवसाय आंका जाता है। ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों से प्रतिदिन निपटने के लिए वर्कशॉप में प्रैक्टिकल समाधान प्रदान किए गए। जिनको सभी शिक्षकों और उप-निदेशक श्री ऋषि पाल राणा द्वारा आत्मसात तो किया ही गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों ने प्रोग्राम की दिल से सराहना भी व्यक्त की।

देखिए इस कार्यशाला की कुछ झलकियाँ!

From Distress to De-Stress, Mantra Decoded at T3 Workshop by PEACE | SDMCED, West Zone

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox