Read in English

22 फरवरी 2019 को रोटरी क्लब इलाहाबाद (सिविल लाइन्स, इलाहाबाद) ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जहाँ दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के कॉर्पोरेट वर्कशॉप विंग, PEACE कार्यक्रम के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में साध्वी तपेश्वरी भारती जी और साध्वी डॉ निधि भारती जी ने ‘From Monkey to Monk Mind’ विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त करें। जिसमें गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की प्रचारक शिष्याओं ने बंदर से भिक्षु मन के रूपांतरण के लिए यथार्थवादी समाधान प्रदान किए। तर्कशील गतिविधियों, लाइव एक्सपेरिमेंट एवं पौराणिक उदाहरणों से युक्त यह विश्लेषणात्मक-सत्र सफल सिद्ध हुआ। जिस आध्यात्मिक प्रस्तुति को मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों की करतल-ध्वनि और प्रशंसा के द्वारा सराहना भी प्राप्त हुई।

'From Monkey to Monk Mind' the master formula decoded by PEACE at Rotary Club, Allahabad

www.peaceprogram.org पर PEACE प्रोग्राम से जुड़ें।

अपने कार्यस्थल पर वर्कशॉप आयोजन के लिए, कृपया हमें कॉल करें: + 91- 9818821357, 8447055267

'From Monkey to Monk Mind' the master formula decoded by PEACE at Rotary Club, Allahabad

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox