Read in English

मंथन- सम्पूर्ण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार के लिए पंजाब, लुधियाना के सेखेवाल सम्पूर्ण विकास केंद्र में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। लगभग 75 छात्रों ने इसका लाभ पाया| डॉ शशि ने छात्रों को दवाएं उपलब्ध की| साध्वी वीरेशा भारती जी ने बुखार, एनीमिया, त्वचा संक्रमण जैसे विभिन्न रोगों पर छात्रों को संबोधित किया। साथ ही, उन्होंने जंक फूड के दुष्प्रभाव और स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार पर बल दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों अपने माता पिता के साथ शामिल हुए| इन छात्रों में से कई ऐसे भी रहे जो पारिवारिक आर्थिक तंगी के चलते मेडिकल चेक-अप का लाभ नहीं ले सकते| लेकिन मंथन के इन प्रयासों और उनका लाभ उठाते अपने बच्चों को देख माता पिता बहुत ही खुश नजर आए| साथ ही, उन्होंने मंथन का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. द्वारा सुझाए सुझावों का पालन करने का वादा भी किया। वहीं, दिल्ली विकासपुरी स्थित सम्पूर्ण विकास केंद्र में 6 जनवरी को एक दिवसीय dental checkup camp लगाया गया| लगभग 26 छात्र इस शिविर से लाभान्वित हुए। सभी छात्रों की जांच की गई और आवश्यक मामलों में डॉक्टर ने तत्काल कदम भी उठाए| डॉ. अनचित महाजन ने दंत स्वास्थ्य और स्वच्छता को बनाने रखने के लिए आसान और कम लागत के टिप्स दिए| छात्रों ने भी उनसे खुलकर दंत समस्याओं पर चर्चा की| इसके अलावा, अंत में छात्रों ने डॉ. अनचित महाजन को एक thankyou कार्ड भी भेंट किया। उन्होंने मंथन की इस पहल की खूब सराहना की और इन प्रयासों के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई भी दी। दंत चिकित्सक द्वारा सभी छात्रों को टूथपेस्ट और टूथ ब्रश वितरित किए गए।

Health Camps @ Manthan SVKs: Sekhewal, Punjab & Vikaspuri, Delhi

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox