Read in English

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र के सभी केन्द्रों में 14 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता एक ऐसा आध्यात्मिक एवं सामाजिक मंच है जहाँ बच्चों के मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक व राजनीतिक सभी पहलुओं के विकास पर ज़ोर दिया जाता है I

INDEPENDENCE DAY CELEBRATION across various Manthan SVK centres

सभी केन्द्रों में भिन्न-भिन्न रूप में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया I मंथन के मंगोलपुरी और पटेल नगर शाखा में क्षेत्र में देशभक्ति गानों पर नृत्य पेश किया गया तो वहीँ विकासपुरी में देशभक्ति के स्वर गूँज उठे तथा पोस्टर द्वारा कुछ अनैतिक कारकों जैसे भ्रष्टाचार, आंतकवाद आदि से पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की गयी और साथ ही भारत की वैदिक सभ्यता व भाषा के प्रचार का विचार साँझा किया गया I बादली शाखा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से कुछ स्वतंत्रता सैनानियों जैसे रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आज़ाद, सुभाषचंद्र बोस, वीर सावरकर, आदि की याद को ताज़ा किया गया I फ़रीदाबाद क्षेत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I गुरुग्राम में कविता के माध्यम से हमारे स्वतंत्रता सैनानियो के स्वप्न के भारत के कुछ लक्षण उजागर किये गये I शकूरपुर क्षेत्र में एक लम्बी रैली के माध्यम से और द्वारका क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता के असली अर्थ से पहचान करायी गयी जैसे कि स्वतंत्रता का असली मतलब केवल बाहरी दबाव, नियंत्रण एवं बंधन से मुक्त होना नहीं है अपितु अपने आंतरिक चल रही कुप्रथायों से मुक्त होना है I जब तक हमारे देश में बाल मजदूरी, लिंग भेदभाव, निरक्षरता, धार्मिक भेदभाव जैसी कुरीतियाँ विद्यमान रहेंगी तब तक हम कितने भी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन कर लें परंतु स्वतंत्रता का असली आनंद नहीं ले पाएंगे I इसके अतिरिक्त रिठाला क्षेत्र में पतंग बनाने एवं उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व को पतंग के माध्यम से सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया I इन सभी कार्यक्रमों का एकमात्र उद्देश्य केवल और केवल सभी भारतवासियों को अपने शहीदों के स्वप्न के भारत की याद दिलाना था ताकि हम सभी मिलकर भारत को पुनः विश्व-गुरु बनाने की ओर कदम बाधा सकें I

इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर राष्ट्रीय मिठाई, जलेबी का वितरण किया गया I अंत में इस शपथ के साथ कि हम सभी मिलकर भारत को पूर्ण रूपेण स्वतंत्र बनाने का प्रयास करेंगे, भारत माता और दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के एक बुलंद जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I

INDEPENDENCE DAY CELEBRATION across various Manthan SVK centres

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox