Read in English

73वाँ भारतीय स्वतंत्रता दिवस पूरे देश और विदेश में 15 अगस्त 2019 को पारम्परिक उल्लास और बहुत उत्साह के साथ मनाया गया l ऐसा ही एक समारोह कांसुलेह जनरल ऑफ़ मिलान (इटली) में भी मनाया गया, जहाँ दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान को भी ७३ वे भारतीय स्वतंत्रता दिवस मानने के लिए आमंत्रित किया गया l

Independence Day Celebration Invigorated the Patriotic & Spiritual Fervour at Indian Embassy Milan, Italy

यह कार्यक्रम वाद्य यन्त्र और स्वर  संगीत का एक व्यापक मिश्रण था l दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के स्वसेवकों ने शास्त्रीय तबले की धुनों पर देशभक्ति गीत ' वंदे मातरम ' और अन्य मधुर गीत गाए जिसने दर्शको को मोहित कर दिया और पूरे कार्यक्रम के दौरान उनकी देशभक्ति और भावनात्मकता को बरकरार  रखा l महामहिम कौंसल  जनरल डॉ. जॉर्ज बिनॉय ने राष्ट्र के लोगो के लिए ' भारत के राष्ट्रपति का संदेश' पढ़ा और राष्ट्रीय ध्वज फहराया l  दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी सत्मित्रानंद जी नें , जो इस आयोजन के विशेष आमंत्रित सदस्य थे, ने गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के मिशन और विज़न के बारे में डॉ. जॉर्ज बिनॉय और कांसुलर श्री राजेश भाटिया जी को अवगत कराया l  उन्होनें  पिछले कुछ वर्षो में सामाजिक और आध्यात्मिक परियोजनाओं के क्षेत्र में संस्थान द्वारा प्राप्त विभिन्न प्रशंसाओं पर चर्चा की l  स्वामी जी नें  कौंसल जनरल श्री जॉर्ज बिनॉय जी को ' महायोगी का महारहस्य ' पुस्तक भेंट की l  श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि व्यक्ति की वास्तविक स्वतंत्रता भीतर से आती है l  आत्म-साक्षात्कार और परमात्मा के चरणो में पूर्ण तथा निष्कपट  आत्म समर्पण सभी अवसरो पर और सभी परिस्थितियों में अचेतन स्तर पर वास्तविक स्वतंत्रता के लिए सही मायनो में अत्यंत प्रासंगिक है l इस आयोजन में श्री सतविंदर मियां (मुख्य संपादक यूरोप टाइम्स समाचार पत्र) और श्री जगवंत सिंह ( अध्यक्ष, एस. ए. डी, इटली) सहित विभिन्न राजनितिक और धार्मिक समुदायों के गणमान्य लोगों और प्रतिनिधियों  की उपस्थिति  मौजूद रही l  देश भक्ति से ओत- प्रोत इस कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा भी की l

Independence Day Celebration Invigorated the Patriotic & Spiritual Fervour at Indian Embassy Milan, Italy

Subscribe Newsletter

Subscribe below to receive our News & Events each month in your inbox